Whatsapp Par Status Kaise Lagate Hain, Photo, Video, GIF or Text
Whatsapp Par Status Kaise Lagate Hain - सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp open कर लेना है. अब आपको इसमें swipe कर के status वाले विकल्प पर जाना है. अब आपको my status का विकल्प मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना है. अब आपके सामने गेलेरी के फोटो और वीडियो दिखाई देंगे उसमे से आप जिसको स्टेटस में लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट करें.

Whatsapp Par Status Kaise Lagate Hain – आज के दौर में दुनिया में WhatsApp यूजर्स की संख्या लगभग 6 बिलियन से भी अधिक हो चुकी है। व्हाट्सएप अपने user के लिए कितने सारे बेहतरीन फीचर्स लाता रहता है जैसा कि व्हाट्सएप ने साल 2017 में व्हाट्सएप स्टेटस फीचर लॉन्च किया था. जैसा कि आज के समय में लोग Status पर मिनट मिनट पर Status लगाते है जैसे कोई कही गुमने जाता है या कोई किसी शुभ कार्य कर रहा है इत्यादि लोग पल पल कि Life में होने वाली खुशी या दुख बताने का एक platform हो चूका है.
व्हाट्सएप एक बहुत ही ज्यादा यूज होने वाला सोशल platfrome है. जिसकी स्थापना 2009 में हुआ था. जिसके बाद Facebook ने 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था. इस में ज्यादा तर भाषा मौजूद है. जिस से अलग भाषा कि जानकारी वाले लोगो को कोई परसानिया नहीं होती है. जिस से बहुत सारे अलग-अलग गांव क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने का काम करता है.
व्हाट्सएप Platfrome के माध्यम से लोग पल पल के सुख दुख को फोटो, वीडियो और TEXT के द्वारा एक-दूसरे से शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सएप स्टेटस में लगाया गया फोटो, वीडियो, GIFT और टेक्स्ट 24 घंटे पश्चात अपने आप REMOVE हो जाते है. आप चाहें तो इसे 24 घंटे के अंदर भी हटा सकते हैं. चलिए जानते है. कि व्हाट्सएप पर स्टेटस कैसे लगाते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़े – मूवी डाउनलोड कैसे करें – Movie Download Kaise Kare?
WhatsApp Status Kya Hai
व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने सीखने से पहले आपको यह पता होना चाहिए. WhatsApp Status kya hai आप इसे सरल भाषा में कह सकते है. अपने present life में होने वाले सुख दुख अपने Feling Emostion को अपने फ़ोन के Contact लिस्ट में मौजुद उन सभी लोगों के साथ share कर सकते हैं. साथ में आप यह भी देख सकते है कि लोग अपके Status को कितने बजे या कितना समय या कितने लोग देखे है. WhatsApp पे आप Vedo Photo Song Text आप लगा सकते है.WhatsApp के नियमा अनुशार आप 30Sec के अधीक का Vedo Status नही लगा सकते है. लेकिन घबराने का कोई बात नहीं है. 30 sec का video Status आप play Store के किसी भी App के मदत से आसानी पूर्वक लगा सकता है.
whatsapp par status kaise lagaya jata hai
अगर आप WhatsApp Status लगाना या सीखना चाहते हैं. तो इसका मतलब आप एक व्हाट्सएप यूजर है. व्हाट्सएप को आप चलाते हैं. अगर आप व्हाट्सएप नहीं चलाते हैं. तो सबसे पहले आपको Play Store से व्हाट्सएप को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद आपको व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना होगा. तब जाकर आप व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं.
हम आपको इस लेख में WhatsApp Status लगाने का जानकारी Screen shot के मध्यम से देने वाले हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से WhatsApp पर status लगाना सिख पाएंगे.
WhatsApp Status लगाने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें.
Step 1. सबसे पहले आपको WhatsApp App को open करे.
Step 2. WhatsApp Open करने के बाद उपर मे Status लिखा दिखाई देगा उसको open करे.

Step 3. Status Open करने के बाद आपको नीचे Pensil और Camera का option दिखेगा.

Pencil यदि आपने Status में कुछ लिख कर लगाना चाहते हैं तो आपको Pencil पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद अपने शब्दो को लिखे और Emoji का भी use करे. नीचे दिए गए Arrow पे क्लिक करें. उसके बाद अपका Status लग जायेगा.

Camera यदि आपको Status में Photo या Viedo डालना चाहते हैं. तो Camera के दिय icon पर क्लिक करना होगा. करने के बाद अपके मोबाईल में मौजुद फ़ोटो विडियो दिखाई देने लगेगा उसके बाद आपको जो भी Status लगाना है उस पर क्लिक करें. उसके बाद अपका Status लग जायेगा.


इस बताए गए Step को फॉलो करके आप आसानी से व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं. ध्यान रहे आपको कोई भी ऐसा स्टेटस नहीं लगाना है फ़ोटो विडियो या लिख कर न लगाए या किसी को भेजे या समाज के गलत प्रभाव को डाले. न ही आप किसी धार्मिक भाव
F&Q in Hindi, Whatsapp Par Status Kaise Lagate Hain, Photo, Video, GIF or Text
Q. 1. व्हाट्सएप पर वीडियो स्टेटस कैसे लगाएं?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp open कर लेना है.
- अब आपको इसमें swipe कर के status वाले विकल्प पर जाना है.
- अब आपको my status का विकल्प मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना है.
- अब आपके सामने गेलेरी के फोटो और वीडियो दिखाई देंगे उसमे से आप जिसको स्टेटस में लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट करें.
Q. 2. स्टेटस सेटिंग कैसे करें?
व्हाट्सएप के राइट साइड में बने तीन डाट्स पर क्लिक करें. अब सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अकाउंट ऑप्शन को सलेक्ट करें. इसके बाद, आप प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर स्टेटस के ऑप्शन को सलेक्ट करें. अब आप वहां सेटिंग्स को चेंज कर सकती हैं.
Q. 3. स्टेटस कौन कौन देख सकता है?
कोई व्यक्ति आपके स्टेटस अपडेट सिर्फ़ तभी देख सकता है. जब आप दोनों के फ़ोन की एड्रेस बुक में एक-दूसरे का फ़ोन नंबर सेव हो. आप यह चुन सकते हैं. कि आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किए जाएँ या सिर्फ़ चुने हुए कॉन्टैक्ट के साथ, आमतौर पर आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किए जाते हैं,
निष्कर्ष
जैसा कि हमने बताया WhatsApp Par Status kaise lagate hain मुझे आशा है कि आप जान चुके होंगे मेरे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकते हैं. अगर अच्छा लगा हो तो दोस्तों में शेयर करें.