WhatsApp

WhatsApp Community Features Kya Hai

WhatsApp Community Features Kya Hai - एक बहुत छोटी सी शब्दों में बता दूं कि WhatsApp Community features Group of Group है. जब आप व्हाट्सप्प ग्रुप का भी ग्रुप बनाएंगे तो उसे WhatsApp Community कहते हैं.

WhatsApp Community Features Kya Hai

Related Articles

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपको हमारे nayijankari.com के इस वेबसाईट पे हम आपको बताने वाले है,Whatsapp के नए अपडेट के बरे में तो आप जब भी व्हाट्सएप खोल रहे होंगे, अगर आपका व्हाट्सएप अपडेट है, तो अपको वहा पे नया फ्यूचर्स मिल रहा होगा, New Community का और यह है क्या, इसे कैसे इस्तमाल कर सकते है, और इसकी जरुरत थी या नहीं थी, सब कुछ इस टॉपिक में बात करेंगे, सिंपल सा प्रोसेस है, चलिए जानते है।

WhatsApp Introducing Communities Kya Hai

जी हां दोस्तों आपके व्हाट्सप्प पे एक नया अपडेट देखने को मिलजाता है. जो की है. Introducing Communities क्या है. कैसे आपको सेट करना है. इस लेख में आपको बताने वाला हु तो दोस्तों इश्को आप आसान भाषा में बोले तो इशके अंदर बहुत सारे ग्रुप को ऐड कर सकते है. जिसे आपको एक तरह का information देने के लिये आसानी पड़ेगी एक बार send करने के बाद Introducing Communities में डाले सारी ग्रुप्स में चली जाएगी जिसे आपको आसान पड़ेगा।

Start Your Community Whatsapp

  • Start your Community करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर आना है. उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Community दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जहा पर अपको Start your Community दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें गेट स्टार्ट का बटन दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो ऐड करने को कहा जाएगा आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके अपनी किसी भी पसंद की फोटो ऐड कर सकते हैं।
  • उसके साथ साथ आपको अब Community name Add करने को कहा जायेगा
  • यहां पर अब अपनी पसंद के हिसाब से Community नाम रख सकते हैं।
  • इसके बाद आपको उसके ही नीचे कम्युनिटी डिप्रेशन में आपको अपने कम्युनिटी के बारे में कुछ डिटेल लिख लेनी है.
  • उसके बाद आपको दो शब्द ग्रुप के बारे में लिखना जिस मकसद के लिए आप यूज करना चाहते है।
  • उसके बाद आपको सारे group दिखाई देगा जिस ग्रुप के आप एडमिन होगे वह सारे ग्रुप को आप Add कर सकते हैं।
  • जिसके करने के बाद popup screen दिखाई देगा जहां पर अपको view community का एक option दिखेगा. आपको उस पर क्लिक करना है इसी प्रकार आपका community बन चुकी है।

WhatsApp Community Kya Hai

एक बहुत छोटी सी शब्दों में बता दूं कि व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप से ग्रुप है. जब आप व्हाट्सएप ग्रुप का भी ग्रुप बनाएंगे तो उसे व्हाट्सएप कम्युनिटी कहते हैं।

WhatsApp Community Features Kya Hai

एक बहुत छोटी सी शब्दों में बता दूं कि WhatsApp Community features Group of Group है. जब आप व्हाट्सप्प ग्रुप का भी ग्रुप बनाएंगे तो उसे WhatsApp Community कहते हैं. यानि कि आप एक Community के अंदर बहुत सारे ग्रुप को ऐड कर सकते हो जैसे आपका कोई स्कूल का ग्रुप है, और अपके बहुत सारे ग्रुप है, class 1, class 2 ऐसे करके बहुत सारे ग्रुप है, अब अपको मैनेज करना उन्हे मुस्कील हो रहा है, यार कैसे मैनेज करू बहुत सारे ग्रुप हो गए है, तो आप उन्हे एक स्कूल के Community में डाल सकते हो, उसी के साथ साथ अगर बात करे तो इसके फायदे ग्रुप मैनेज करना काफी ईजी हो जाता हैं यही मुझे इश्का फायदा लगाता है,

Community features को कैसे यूज कर सकते है?

WhatsApp Community Features Kya Hai

तो आप इस features को इस तरह यूज कर सकते में अपलोगो को बता देता हूं। अपको यहां पर दिख रहा होगा, जैसे आप Community पर टैप कर रहे होंगे तो यहां पर अपको दिखेगा,Easily organize your related groups and send announcements. Now Communities, like neighborhoods or Schools, can have their own space समझ आगया होगा जैसे इनलोग बोल रहे है, यानि कि जैसे मेने अपको बताया कि स्कूल है या अपका ऑफिस या फिर अपका बहुत सारे ग्रुप है, तो आप उन्हे एक Community में डाल दो अगर अपको कुछ बताना है तो उस Community में बतादो सारे ग्रुप को एक बार में पता लग जायेगा।

तो आपको Start your Community tap करना है उसके बाद अपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा, तीन ऑप्शन मिलेगा, और इस में ज्यादा से ज्यादा 20 Groups Add कर सकते हो, और यहां से गेट स्टार्ट करले और यहां पर अपको देना है Community का नाम और जिस चीज़ के लिए यूज करना चाहते हो, उसके बारे मे लिख सकते हो, और आप फोटो भी लगा सकते हो, उसके बाद यहां पर आपके जितने भी ग्रुप है, उसे जोड़ सकते हो या तो आप नया ग्रुप बना सकते हो।

5/5 - (1 vote)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button