Republic Day Quotes In Hindi, गणतंत्र दिवस के लिए बधाई सन्देश
Republic Day Quotes In Hindi - राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे!देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे...

Republic Day Quotes in Hindi – पूरे भारत में 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में खुशी के साथ मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय पर्व Republic Day पर भारतीयों के दिल में अपने वतन के लिए देश भक्ति और देश प्रेम निखार मरता है. इस खास मौके पर आप भी अपने परिवार दोस्त मित्र रिश्तेदार को सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram इत्यादि के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं. तो यह देशभक्त भरे शायरी अपने चाहने वाले को भेज सकते हैं. इसकी खुशी में लोग Republic Day बेहतरीन धूमधाम के साथ मनाते हैं. और एक दूसरे को इस पर्व का हार्दिक बधाई देते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य पथ पर तिरंगा फहराया जाता है राष्ट्रगान गान गाया जाता है और 21 तोपों की सलामी होती है 1957 में सरकार ने बच्चों के लिए राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार शुरू किया था बहादुरी पुरस्कार 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में बहादुरी के लिए दिया जाता है गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक चक्र चक्र जैसे महत्वपूर्ण सम्मान दिए जाते हैं इसके बाद हमारी सेना अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करती है.
यह पोस्ट भी पढ़े – Makar Sankranti Wishes In Hindi, मकर संक्रांति शायरी हिंदी में
Republic Day Quotes in Hindi
राष्ट्रीयता का पर्व Republic Day हम सारे भारतवासी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. आज हम आप सभी के लिए देशभक्ति भरे शायरी लेकर आए हैं जिसे आप किसी को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पल नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है या दिवस हर भारतीय का अभिमान है अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन उसे स्वतंत्रा का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत का संविधान एक लिखित संविधान है हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था 395 अनुच्छेद 2 और 8 अनुसूचियों के साथ गर्व की बात है. भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
यह पोस्ट भी पढ़े – Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi

ना जियो घर्म के नाम पर!
ना मरों घर्म के नाम पर!
इंसानियत ही है धर्म वतन का!
बस जियों वतन के नाम पर!
फिर से खुद को जगाते हैं”
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं”
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी!
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है”
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है!
Woh shama jo kaam aaye anjuman ke liye,
Woh jazba jo qurban ho jaaye watan ke liye.
Gantantra Diwas Ki Hardik Shubh Kamnaye
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे!
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे.”
Heart Touching Republic Day Quotes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है.
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं”
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं”
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे!
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे!
क्योंकि भारत हमारा देश है!!
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे‘‘
ना जियो घर्म के नाम पर.
ना मरों धर्म के नाम पर.
इंसानियत ही है धर्म वतन का.
बस जियों वतन के नाम!
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई.
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई.
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान!
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
देशभक्तों से ही देश की शान है.
देशभक्तों से ही देश का मान है.
हम उस देश के फूल हैं.
यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है वंदे मातरम।
न जियो धर्म के नाम पर.
न मरो धर्म के नाम पर.
इंसानियत ही है धर्म वतन का.
बस जियो वतन के नाम पर!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 January 2023 Republic Day Quotes in Hindi

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा.
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा!
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे.
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे.
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं.
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
मुकुट हिमालय,
हृदय में तिरंगा,
आँचल में गंगा लायी है.
सब पुण्य, कला और,
रत्न लुटाने देखो,
भारत माता आयी है!
भारत माता की जय!
देशभक्तों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो,
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम,
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है.
वो माँ भी खुशनसीब होती है.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है.
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
Happy Republic Day Quotes in Hindi

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता,
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए,
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए,
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,,
रखते हैं हम भी वो हौंसला.
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
मैं इसका हनुमान हूँ.
ये देश मेरा राम है.
छाती चीर के देश लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है.
चढ़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं.
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं.
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं.
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.
ये बात हवाओं को बताये रखना.
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की.
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए.
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए.
एक बार मरकर देखो वतन के लिए.
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए,
नहीं सिर्फ जशन मनाना.
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,,
ये काफी नहीं है वतन पर,
यादों को नहीं भुलाना.
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना.
खुदा के लिए नहीं.
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
Proud Republic Day Quotes in Hindi

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है”
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है”
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,,
चड़ गये जो हंसकर सूली”
खाई जिन्होने सीने पर गोली”
हम उनको प्रणाम करते हैं‚‚
जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज सलाम है उन वीरो को”
जिनके कारण ये दिन आता है.
वो माँ खुशनसीब होती है.
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है.
26 जनवरी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं..
देश भक्तो के बलिदान से!
स्वतंत्र हुए है हम”
कोई पूछे कौन हो..
तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी है हम.
गणतंत्र दिवस 2022 की हार्दिक बधाई!!
“भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान!
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान!!
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास!
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा..
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा.
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022,
खून से खेलेंगे होली”
अगर वतन मुश्किल में है.
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022.
आओ तिरंगा लहराये आओ तिरंगा फहराये.
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये..
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की.
तोड़ना हैं दीवार नफरत की..
मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में..
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जन्म में!!
26 January Quotes in Hindi

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है.
आसमां से ऊँची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है”
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को.
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..
ना जियो धर्म के नाम पर.
ना मरों धर्म के नाम पर.
इंसानियत ही है धर्म वतन का.
बस जियों वतन के नाम पे..
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है.
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है.
मेरी जान तिंरगा है”
फिर से खुद को जगाते हैं.
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं.
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले.
शहीदों के दिल में थी ज्वाला याद करले.
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे”
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले..
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है”
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं..
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों..
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है..
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई”
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई”
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान”
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान!
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी”
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही..
Republic Day Status Quotes in Hindi

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है”
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है,
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें”
एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान.
आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान”
कुछ नशा तिरंगे की आन है.
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा”
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत.
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.
इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब” शुभकामनाए.
भारत माता तेरी गाथा.
सबसे ऊँची तेरी शान.
तेरे आगे शीश झुकाये.
दे तुझको हम सब सम्मान.
भारत माता की जय..
हैप्पी रिपब्लिक डे…
तैरना है तो समंदर में तैरो”
नदी नालों में क्या रखा है..
प्यार करना है तो वतन से करो..
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…
माँ तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे…
यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफ़न में मुझे”
यही उपहार होगा तेरा”
हर जीवन तेरे आँचल में खिले”
यही अरमान होगा मेरा।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर”
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर”
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान.
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर,,,
ये बात हवाओ को बताये रखना”
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना”
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की”
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
Happy Republic Day 2023

इस दिन के लिए वीरो ने अपना लहु बहाया है!!
चलो उठो ये देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर से आया है!!!
आओ सब मिलके तिरंगा लहराये”
आज अपना गणतन्त्र दिवस ख़ुशी से मनाये”
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है.
इसलिए मेरा भारत महान है!
अलग है भाषा, और अलग है धर्म जात और प्रांत”
लेकिन हम सब का एक है, गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ!
देशभक्तों से ही देश की शान है”
देशभक्तों से ही देश का मान है.
हम उस देश के फूल है यारो.
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
संस्कार, संस्कृति और शान मिले”
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले”
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर”
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले”
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है!
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!
भूख, गरीबी, लाचारी को”
इस धरती से आज मिटायें”
भारत के भारतवासी को”
उसके सब अधिकार दिलायें”
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!!
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं वॉलपेपर डाउनलोड

एक है जान एक है हमारी.
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें”
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें.
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है.
किस कदर खुशनसीब है वो लोग.
जिनका लहू भारत देश के काम आया है!
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये.
दिल एक है जान एक है हमारी.
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
इंडियन होने पर करीए गर्व.
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व!
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ.
हर घर पर तिरंगा लहराओ!!
दे सलामी इस तिरंगे को.
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है!
इसलिए मेरा भारत महान ह!
देश भक्तों के बलिदान से.
स्वतंत्र हुए हैं हम..
कोई पूछे कौन हो!
तो गर्व से कहेंगे!
भारतीय हैं हम!
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी.
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी.
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे.
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे!
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि.
हम सब हिन्दुस्तानी हैं!
Happy Republic Day Sms in Hindi

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं.
हम कोई पूछे कौन हो,.”
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय हैं हम..
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको!
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है!
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे!
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे!
क्योंकि भारत हमारा देश है!
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे!!
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना.
देश तभी जब गणतंत्र बना.
आज फिर से याद करे वह मेहनत.
जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना.
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की.
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है”
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है!
दुश्मन की गोलियों का हम.
करेंगे सामनाजो बुरी नजर रखे.
भारत पर भारत माता की कसम.
उसका नामोनिशान है मिटाना!
कुछ कर गुजरने की गर.
तमन्ना उठती हो दिल में..
भारत माँ का नाम सजाओ”
दुनिया की महफिल में!
Happy Republic Day Quotes in Hindi Msgs

तीन रंग का नही ये वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं.
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं.
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.
जय हिन्द!
काँटो में भी फूल खिलाएं.
इस धरती को स्वर्ग बनाएं.
आओ सबको गले लगाएं.
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा.
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा.
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए.
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये!
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा.
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा.
अगर मिले मौका देश के काम आने का.
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर.
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर.
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे.
अपनी जान पर जो कोई आँख”
उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर!
आओ झुक कर सलाम करे उनको.
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है.
ये देश है वीरों का.
आँखों में उजाले है.
सीने में ज़ुनून भर के.
हम लहू उबाले हैं!
फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती.
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती.
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है.
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है.
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा.
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा!
जहां हर दिन एक उत्सव है.
हर दिल मे को मांग है.
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर”
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश!
26 जनवरी को स्पीच कैसे दें?
हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद लाला लाजपतराय सरदार वल्लभभाई पटेल लाल बहादुर शास्त्री भीमराव अंबेडकर आदि हैं भारत में एक अध्यादेश बनाने के लिए इन लोगों ने अंग्रेजो के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी अपने देश के लिए हम इनके संपन्न को कभी नहीं भूल सकते हैं हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुए सलामी देनी चाहिए केवल इन लोगों की वजह से यह मुमकिन हुआ कि हम अपने दिमाग से सोच सकते हैं और बिना किसी दबाव अपने राष्ट्र मुक्त होकर आ सकते हैं
डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कहा है कि अगर एक देश भ्रष्टाचार मुक्त होता है तो सुंदर मस्तिष्क का एक राष्ट्र बनता है उनका मानना था कि 3 प्रधान सदस्य हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं वह माता-पिता और एक गुरु भारत के एक नागरिक के रूप में हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी मुमकिन प्रयास करना चाहिए हमें जिम्मेदारी लेनी चाहिए तथा सामाजिक मुद्दों जैसे गरीब बेरोजगारी अशिक्षा ग्लोबल वार्मिंग समानता आदि से अवगत रहना चाहिए और अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए और हमें इन वीर क्रांतियों को सम्मान करना चाहिए.
F&Q in Hindi
Q. 1. गणतंत्र दिवस पर पाँच वाक्यों में अनुच्छेद लिखिए?
उत्तर. अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन उसे स्वतंत्रा का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत का संविधान एक लिखित संविधान है हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था 395 अनुच्छेद 2 और 8 अनुसूचियों के साथ गर्व की बात है. भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
Q. 2. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं कैसे दें?
उत्तर. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है.
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है!
Q. 3. Republic डे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर. आधिकारिक तौर पर सविंधान 26 जनवरी, सन 1950 को लागू हुआ था. इस दिन को चुनने की मुख्य वजह लाहौर कांग्रेस अधिवेशन है. इस दिन यानी 26 जनवरी, 1929 को पहली बार पूर्ण गणराज्य का प्रस्ताव पेश किया गया था. इसके लिए ही 26 जनवरी के दिन भारतीय सविंधान को लागू किया गया और तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसे हम Republic Day भी कहते है।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से Republic Day Quotes in Hindi दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं इस लेख को दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारियां मिल सके।
4 Comments