JankariNewsviral video

Patna Junction Viral Video यहां देखे पटना वायरल वीडियो

Patna Junction Viral Video - अगर आपको पटना जंक्शन वायरल वीडियो बिना बलर को डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं. तो इसके लिए ट्विटर पर जाना होगा.स्टेप 2. उसके बाद नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना है. स्टेप 3. और वहां पर लिखना है. #Patna और सर्च कर देना है. स्टेप 4. यह सब नींद स्टेप फॉलो करके आपके सामने Patna Junction Viral Video देखने को मिल जाएंगे.

जैसा की आप सबों को पता है.Patna Junction Viral Video की घटना घटी है. जो बहुत ही शर्मनाक घटना है. जो सोशल मीडिया पर 20 मार्च से ही वायरल हो रहा था. क्योंकि जो यह घटना घटी है उसे देखकर सब हैरान हो गए हैं. और यह Patna Junction Viral Video Twitter पर वायरल हो रही है. और ट्विटर के फ्लावर्स तरह-तरह की कॉमेंट करने लगे जो बहुत ही शर्मनाक है. अगर आप भी Patna Junction Viral Video को देखना चाहते है. तो हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप देख सकते हैं.

Patna Junction Viral Video Link

Patna Junction Viral Video Link

पटना जंक्शन वायरल वीडियो हम आपको नहीं दे सकते हैं क्योंकि हमें भी अपने दायरे में काम करना है लेकिन हम आपको स्टेप टू स्टेप नीचे बता दिए हैं. जिसकी मदद से आप Patna Junction Viral Video देख सकते है. और लोगो के कॉमेंट देखकर आप हैरान हो जाएंगे एक एक यूजर ने कमेंट किया जब आप पिताजी के साथ बैठकर न्यूज़ देख रहे हो तो अचानक से पटना जंक्शन वाली न्यूज़ आ गई. वही एक दूसरे ने लिखा. पटना वाली वायरल वीडियो घटना पर खुद पटना के लोग मींस बना रहे हैं. आप सोचिए कितनी शर्म की बात है.

Patna Junction Viral Video Without Blur

अगर आप Patna Junction Viral Video में देखना चाहते है. तो हमारे दिए गए स्टेप के जरिए देख सकते है. जो लगातार 3 मिनट तक पटना जंक्शन पर पोर्न वीडियो चली. दिनांक 203 2023 दिन रविवार की सुबह 10:00 बजे यह घटना घटी जहां पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी एडवर्टाइजमेंट स्क्रीन में करीब 3 मिनट तक लगातार पोर्न वीडियो चली जो सिर्फ प्लेटफार्म नंबर 10 पर ही चली है. उस डिस्प्ले में ट्रेन की आने जाने की टाइम लिखा होता है ताकि यात्रीगण भटक नहीं पाए. लेकिन उसी स्क्रीन पर अलग-अलग के इस्तेमाल देखने को मिला स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर यात्री के मनोरंजन के लिए फिल्म लगा दिया गया.

यह पोस्ट भी पढ़ें-

Patna Railway Station Viral Video Without Blur

मामला पटना जंक्शन की है जो प्लेटफार्म नंबर 10 के टीवी स्क्रीन पर फोन फिल्म चलने की बात है. दिशा होने के बाद लोगों में हंगामा मच गई और लोगों ने वीडियो शेयर किया और रेलवे ने कहा कि है एजेंट के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी रेलवे के द्वारा बताया जा रहा है कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ दो लगातार f.i.r. की गई और साथ में एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया. चलिए देखते है. Patna Railway Station Viral Video Without Blur इसे देखने के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करें.

  • स्टेप 1. अगर आपको पटना जंक्शन वायरल वीडियो बिना बलर को डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं. तो इसके लिए ट्विटर पर जाना होगा.
  • स्टेप 2. उसके बाद नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3. और वहां पर लिखना है. #Patna और सर्च कर देना है.
  • स्टेप 4. यह सब नींद स्टेप फॉलो करके आपके सामने Patna Junction Viral Video देखने को मिल जाएंगे.
  • स्टेप 5. Patna Junction Viral Video आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion.

जैसा कि हमने आपको बताया Patna Junction Viral Video को कैसे देख सकते है. और साथ में यही बताया कि Patna Railway Station Viral Video Without Blur किस प्रकार देख सकते है. और Download कर सकते है. अगर आपको या लेख में कोई भी उलझन हो तो हमें कमेंट करें ताकि आपके उलझन को दूर करने का मौका मिले.

4.2/5 - (5 votes)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button