पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, चुटकियो में
Step 1. अपको हमारे दिए गए लिंक पे क्लिक करना है.https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-link-aadhaar Step 2. अब आपको होम के ऑप्शन पर क्लिक करना है. Step 3. उसके बाद सेकंड ऑप्शन Link Aadhar Status पे क्लिक करें. Step 4. फिर उसके बाद पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर View Link Aadhar Status पे क्लिक करें. Step 5. उसके बाद अगर आपका Pan Aadhar Link होगा तो आपको Pan Card Aadhar is Already To Given Adhar बता देगा.

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने – आप कैसे पता करें कि अधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है. अगर नही पता तो कोई बात नही आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है. की आप किस तरह से Pan Card Aadhar Card Se Link Hai Ya Nahi kaise Pata Kare क्या आपको पता है. अगर अपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा तो सरकार का नया नियम के तहत अगर अपका पेनकार्ड 31 मार्च 2023 के बाद किसी भी काम के लायक नहीं रहेगा. और आपके पैन कार्ड को डिसएबल कर दिया जाएगा अगर उसे कहीं प्रूफ में लगाते हैं. तो मान्य नहीं होगा.
अगर आप सभी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक है या नहीं चेक करना है तो इसे चेक करने का आसान तरीका मैंने स्टेप टू स्टेप आसान तरीकों में बताया है.
Pan Aadhar Link
Name of the Department | Income Tax Department, Govt. of India |
Name of the Article | Pan Card Aadhar Card Link |
Mode of Linking | Online + Offline |
Charges of Linking | NIL |
Pan Card Aadhar Card Link Last Date | 31st March, 2023 |
Pan Card Aadhar Card Official Link | Click Here |
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Patna Junction Viral Video Download , जाने कौन था चलाने वाला
- Bihar Board 12th Result 2023 Chek Kaise kare , जाने कौन है. टॉपर
- NSS Full Form In Hindi | एनएसएस का मतलब फुल फॉर्म क्या होता है
कैसे पता करे कि आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है?
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है. या नहीं कैसे जाने नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हैं.
- Step 1. अपको हमारे दिए गए लिंक पे क्लिक करना है. https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-link-aadhaar
- Step 2. अब आपको होम के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

- Step 3. उसके बाद सेकंड ऑप्शन Link Aadhar Status पे क्लिक करें.

- Step 4. फिर उसके बाद पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर View Link Aadhar Status पे क्लिक करें.
- Step 5. उसके बाद अगर आपका Pan Aadhar Link होगा तो आपको Pan Card Aadhar is Already To Given Adhar बता देगा.

इस तरह से स्टेप को फॉलो करके आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जान सकता है.
Pan Aadhar Link Status Check by SMS
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे s.m.s के तरीके से जानने के लिए ऑफलाइन तरीका भी है.
आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे जानने के लिए अपने फोन नंबर से SMS कुछ लिख कर भेजना होगा जो यह है. पहले UIDPAN – अपने 12 अंक आधार नंबर लिखें – उसके बाद अपना 10 अंक का पेन कार्ड नंबर लिखें> फिर इसे इस नंबर पर मैसेज कर देना. 567678 या 56161 नंबर पर SMS कर देना हैं. उसके बाद उधर से SMS के जरिए आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है. या नहीं बता दिया जाएगा.
पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा जो नीचे दिए गए हैं.
- Step 1. आपको होम पेज पर आने के बाद Link Aadhar पे क्लिक करना है.
- Step 2. क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार हैं.
- Step 3. यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा.
- Step 4. उसके बाद जो अपका नंबर Aadhar से लिंक होगा उस नंबर पर OTP जाएगा जो यहां पर दर्ज करना है.
- Step 5. अन्नदाता आपको संबित के विकल्प पर क्लिक करना था जिसके बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड एक दूसरे से लिंक हो जाएगा.
बताए गए नींद स्टेप को फॉलो करके आप सरल तरीके से अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. और इसका लाभ भी प्राप्त कर सकता है.
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें SMS के जरिए?
आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड बिना इंटरनेट के जरिए भी जोड़ सकते हैं. जो दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं.
- Step 1. बिना इंटरनेट के Pan Card Aadhar से लिंक करने के लिए आपको मोबाईल के Message Box में जाना होगा.
- Step 2. यहां आपको नया मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Step 3. उसके बाद आपको UIDPIN<12 उनका आधार नंबर डालना होगा और साथ में अपना Pan Card< 10 नंबर डालना होगा.
- Step 4. उसके बाद इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना होगा जो बिल्कुल भी फ्री है आपका कोई भी SMS चार्ज नहीं कटेगा.
इस प्रकार आपका बिना किसी भी इंटरनेट के पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.
Conclusion… पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने
आज के इस लेख में आप जान चुके होंगे कि किस तरह से आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने, सिख गए होंगे साथ में अगर आपका नहीं है तो आप इसे पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें. यह भी जान चुके होंगे. यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं. अगर आपको इस लेख में किसी भी प्रकार का उलझन हो तो कमेंट करें ताकि आपकी उलझन को दूर करने का मौका मिले।