Jankari

OBC में कौन-कौन सी जाति आती है/ OBC Mein Kitni Jatiyan Hain

OBC में कौन-कौन सी जाति आती है – हेलो दोस्तों स्वागत है, आपको आज के इस लेख में आज के इस भागी दौड़ी जिंदगी में आपने जाति के बारे में तो जरूर सुना होगा। जैसा कि आप जानते हैं, भारत एक लोकतांत्रिक बहुसंख्यक देश है, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं इन्हीं धर्मों में कई तरह की जाति उस जाति के लोग रहते हैं जिसे हमारी सरकार ने कुछ कैटेगरी में बांट दिया है जैसे OBC, BC1, BC2, SC, ST, General इन्हीं प्रकार कैटेगरी में बांट दिया गया। आज हम जानेंगे। कौन से कैटेगरी में कौन कौन से कास्ट है। OBC में कौन-कौन सी जाति आती है

OBC में कुल कितनी जातियां हैं?

OBC में कौन-कौन सी जाति आती है/ OBC Mein Kitni Jatiyan Hain

ओबीसी में कुल 125 जातियां हैं जो अलग-अलग राज्य के अलग-अलग ओबीसी जाति की संख्या है हमारे द्वारा बताया गया नंबर झारखंड राज्य की है।

यह पोस्ट भी पढ़े –

Best 100+ Happy New Year Shayari in Hindi 2023

OBC में कौन-कौन सी जाति आती है?

  • अहीर (यादव)
  • जांगिड़, खाती
  • बंजारा, लबाना, बलादिआ
  • चरण
  • डकौत, रंगासामी (अडभोपा), देशांतरी
  • दरोगा, दरोगा-राजोट
  • धाकड़
  • गडरिए (गडरी), घोषी
  • घांची
  • गुज्जर, गुर्जर
  • जनवा, सिरवी.
  • जुलाहा (हिन्दू मुस्लिम)
  • कलाल (टक)
  • कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
  • किरार (किराड़)
  • लखेरा (लखारा), मनिहार
  • लोहार, पांचाल
  • माली सैनी, बागवान
  • मिरासी, धड़ी
  • नाइ, बैद नाइ, साइन
  • पटवा (फदल)
  • रावत
  • सतिया-सिंधी
  • तमोली (तम्बोली)
  • ठठेरा, भरावा, कंसारा
  • मोची
  • चूनगर
  • बरी
  • कसाई
  • राइ-सिख
  • सिंधी मुसलमान
  • दमामी, नगारची

OBC जाती लिस्ट PDF

केंद्र सरकार के अंतरिक्ष राज्य सरकार द्वारा भी अपने-अपने प्रदेश में भी वर्गों से आने वाली जातियों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है। हर राज की अलग-अलग OBC में शामिल की गई जातियां की लिस्ट है। जो इस प्रकार है।

  • ओबीसी जाति की सूची उत्तर प्रदेश लिंक – www.ncbc.nic.in
  • अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची हरियाणा लिंक – www.ncbc.nic.in
  • ओबीसी पीडीएफ लिस्ट झारखंड लिंक – www.ncbc.nic.in
  • अन्य पिछड़ा वर्ग सूची बिहार लिंक – www.ncbc.nic.in
  • ओबीसी जाति की सूची उत्तर प्रदेश लिंक www.ncbc.nic.in
  • आप किसी भी राज्य की जाति की PDF दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। – www.ncbc.nic.in

यह पोस्ट भी पढ़े –

PM Modi Personal Mobile Number

सबसे ऊंची जाति कौन सी है?

दोस्तों आपके मन में सवाल उठता है कि भारत के सबसे ऊंची जाति कौन सी है आपको पता होगा कि जो जनरल कास्ट में आने वाली जाति को सबसे ऊंची जाति में रखा गया है फिर भी इनमें से सबसे ऊंची जाति जो मानी जाती है वह ब्राह्मण मानी जाती है वैसे राजपूत क्षत्रिय बनिया सभी जातियां जनरल में आती हैं लेकिन प्राचीन काल से आपको पता होगा वर्ण व्यवस्था हुआ करती थी जिसमें ब्रह्माजी के शीर्ष भुजाओं और पैरों से इन चार वनों की उत्पत्ति हुई थी।
उसमें जो शीर्ष उत्पत्ति हुई थी वह ब्राह्मण थी, जिसे सबसे ऊंची जाति माना जाता है।

SC कैटेगरी क्या है?

इस श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़ी हुई थी आजादी के बाद जातियों को निचले स्तर की जाति माना जाता है SC में कौन-कौन सी जाती है लिस्ट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। www.ncbc.nic.in

SC ST और OBC फुल फॉर्म क्या है?

  • SC – Scheduled Cast (अनुसूचित जाती)
  • ST – Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति)
  • OBC – Other Backward Classes (पिछड़ा वर्ग)

SC कैटेगरी क्या है? अनुसूचित जाती

इस वर्ग में ऐसी जातियों को रखा गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से ही पिछड़ी हुई है आजादी के बाद से इन जातियों को निचले स्तर पर मानी जाती है इन के साथ भेदभाव पहले से होता रहा है जिस वजह से इन्हें आगे बढ़ने के लिए समान अवसर नहीं मिल पाया है इस वर्ग में उस जातियों को शामिल किया गया है जो कपड़े धोना मेला ढोना मछली पकड़ना और नाली साफ करना जैसे कार्य करते हैं।

ST कैटेगरी क्या है? अनुसूचित जनजाति

एसटी भारत के आदिवासी हैं जो जंगल मे रहते आ रहे हैं वह किसी भी संगठन धर्म का हिस्सा नहीं रहे हैं उनकी पहली ड्रेसिंग शैली परंपराएं भोजन और संस्कृति है जो इन कास्ट के लोग जंगल में रहने की वजह से इनका बाहरी दुनिया से उतना संपर्क नहीं हो पाया था जिस वजह से इस कास्ट के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित रहे थे लेकिन पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों की स्थिति पहले से बहुत ही बेहतर है।

OBC कैटेगरी क्या है? पिछड़ा वर्ग

इस वर्ग में आने वाले जाति अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता है एसटी एससी के अलावा तीसरी वर्ग जिसको सरकारी नौकरी या फिर योजना के आरक्षण मिलता है ओबीसी वर्ग के लोग होते हैं लोग कुछ और निचले वर्ग के बीच में आने वाली कई जातियां ओबीसी में आती है इस श्रेणी में आने वाली जातियां आर्थिक मंदी पिछड़ा माना जाता है कहीं पिछड़ी जाति मुस्लिम धर्म जैसे अल्पसंख्यक वर्ग भी ओबीसी में आते हैं।

Conclusion

दोस्तों जैसा कि आप जान चुके होंगे ओबीसी में कौन-कौन सी जाति है, ओबीसी में कुल कितनी जातियां आती हैं, जाति की लिस्ट सबसे ऊंची जाति कौन सी है, ऐसी कैटेगरी क्या है एससी एसटी और ओबीसी का फुल फॉर्म इत्यादि हमें उम्मीद है, कि आप अच्छे से जान चुके होंगे अगर आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस लेख को पढ़कर कुछ जानकारी हासिल कर पाए।

5/5 - (1 vote)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button