Full Form

NCC Full Form in Hindi | What is NCC Full Form?

दोस्तों इस लेख को इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आई होगी आप जान चुके होंगे NCC की फुल फॉर्म, NCC का मतलब क्या होता है, NCC क्या है, NCC के फायदे क्या है, आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करें। ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पता चल पाय।

NCC Full Form in Hindi- हेलो दोस्तों स्वागत है अपको Nayijankari.com के इस नई लेख में आज हम आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी जानकारी लेकर आया हूं. जी हां मैं बताना चाहता हूं कि NCC क्या है. कुछ लड़के और कुछ लड़कियां कि नहीं मालूम है एनसीसी कैसे किया जाता है इसका सर्टिफिकेट कैसे मिलता है इसे मिलने के बाद डायरेक्ट आर्मी में कैसे भर्ती होती है और साथ ही साथ इसके क्या फायदे हैं तो आज हम A To Z आपको बताएंगे NCC के बारे में।

Related Articles

NCC Full Form

दोस्तों आपको बता दें कि NCC का Full Form – National Cadet Corps ( नेशनल कैडेट कोर ) होता है।

यह पोस्ट भी पढ़ें-

NCC Full Form In Hindi

नेशनल कैडेट कोर (हिंदी में अर्थ – राष्ट्रीय छात्र सेना)

NCC का मतलब क्या होता है?

National Cadet Corps – जो अपने देश की युवा को इन पावर करने की दिशा में काम करते हैं. NCC 16 अप्रैल 1948 में शुरू हुई NCC का मोटिव है. Unity and Discipline ऐसे स्टूडेंट जो डिफेंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनके लिए एनसीसी बहुत ही महत्वपूर्ण है साबित होता है क्योंकि यह डायरेक्टली ministry of defiance के सहयोगी है. यह कोर्स देश के युवा को सही मार्ग में ले जाने में मदद करता है।

NCC के अन्य फुल फॉर्म, Others Full Form Of NCC

NCC Full Form क्या होता है? What is NCC Full Form?

NCC National Capital Commission
NCC Nikko Cordial Corporation
NCC National Community Church
NCC Norwalk Community College
NCC Nondescripts Cricket Club
NCC Nunawading Christian College
NCC New Castle City Council

NCC Kya Hai

NCC Full Form क्या होता है? What is NCC Full Form?

दोस्तों इस का फुल फॉर्म होता है. National Cadet Corps इसे भारतीय सशस्त्र बल की युवा शाखा कहा जाता है. जिसका मतलब होता है. एक ऐसी शाखा जो युवाओं को भारतीय सेना के तीनों अंगों में शामिल होने की ट्रेनिंग दी जाती है. देशभक्ति और सेना से जुड़ी अनुशासन के बारे में बताया जाता है. दोस्तों एनसीसी भारत के लाखों स्कूल और कॉलेजों मैं इस वक्त काम कर रहा है यह हर साल लाखों बच्चों की भर्ती करता है. छात्रों को सेना में जुड़ी ट्रेनिंग देता है. जिसमें हत्यार को चलाने से लेकर सेना से जुड़ी बेसिक ट्रेनिंग देने का काम करता है।

NCC का इतिहास क्या है?

  • दोस्तों एनसीसी का इतिहास आजादी से पहले का है अंग्रेजों के साथ में स्थापित हुई इस शाखा में कई बदलाव किए गए जो बाद में आजादी के बाद NCC के रूप में स्थापित हुआ जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है
  • दरअसल प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों को सेना के भारी कमी हुई इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी कोड की स्थापना की गई इसका पहला बैच कोलकाता विश्वविद्यालय में शुरू किया गया इसके बाद साल 1920 में इसका नाम बदलकर UTC कर दिया गया। जिसे University training code कहां गया।
  • उसके बाद साल 1942 में इसके नाम में एक बार फिर बदलाव कर इसका नाम UOTC यानि University officer training code रखा गया। असल बात यह है कि इसमें बहुत कम छात्रों का इंटरेस्ट रहा इसलिए या योजना असफल चलती गई।
  • इसलिए साल 1946 में पंडित हृदयनाथ कुर्जरों की संस्था में राष्ट्रीय क्रेडिट कोर्ट की स्थापना की गई इस समिति ने दुनिया भर के तमाम देशों में युवाओं को मिलने वाली सैनिक प्रशिक्षण का अध्ययन करने के बाद साल 1947 में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई जिसके बाद सरकार ने इस समिति की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए 16 जुलाई 1948 को रक्षा मंत्री के अधीन आने वाले NCC की स्थापना की और इस तरह से 1948 में अस्तित्व में आ गया।

एनसीसी में क्या होता है?

दोस्तों एनसीसी हमारे देश की कॉलेज और स्कूल मैं बच्चों की दी जाने वाली सेना की ट्रेनिंग का ही एक हिस्सा है। NCC के छात्रों को सेना से संबंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैं ट्रेनिंग के दौरान आपको दुश्मनों से सामना कैसे करना है. यह बताया जाता है। वहीं छात्रों को सेना को दी जाने वाली बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान सेना के तीनों अंगों जल थल वायु सेना की ट्रेनिंग दी जाती हैं. साथी छात्रों को छोटे हत्यारों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है इसमें छात्रों को सेना के अनुशासन और देशभक्ति की भी सीख दी जाती है।

एनसीसी का लक्ष्य क्या है?

दोस्तों हम बता दें एनसीसी का मुख्य लक्ष्य जो छात्र आगे चलकर सेना में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें सेना से ट्रेनिंग देना फिर चाहे हथियार चलाने की ट्रेनिंग या फिर एकता और अनुशासन और देशभक्ति का लक्ष्य है। दोस्तों आज के समय में NCC हमारे देश के चार लाख से ज्यादा स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को ट्रेनिंग दे रहा है।

एनसीसी के नियम क्या है?

दोस्तों NCC चुकी बेसिक तौर पर सेना में भर्ती होने से पहले छात्रों को दी जाने वाली ट्रेनिंग है। लेकिन इसमें नियम बहुत कड़े हैं. इसमें कम ही छात्र हिस्सा ले पाते हैं. और सफल हो पाते हैं।

  • हमेशा मुस्कान के साथ आज्ञा का पालन करना चाहिए।
  • समय बहुत कीमती है. समय का ख्याल रखें और पाबंद रहे।
  • गड़बड़ किए बगैर कठिन परिश्रम करो।
  • किसी भी परिस्थिति में बहाने नहीं बनाना चाहिए, और झूठ बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए।

एनसीसी कौन-कौन जॉइन कर सकता है?

दोस्तों स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाला कोई भी छात्र ज्वाइन कर सकता है। इसमें ऐसी बाध्यता नहीं है. कि छात्रों को हर हाल में ज्वाइन होना ही है. चलिए जानते हैं. इस में कौन कौन शामिल हो सकता है।

  • NCC ज्वाइन करने के लिए छात्र की उम्र 13 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।
  • NCC ज्वाइन करने के लिए फिजिकल टेस्ट होता है।
  • NCC ज्वाइन करने के लिए एनसीसी का फॉर्म भरना होता है।
  • अगर आपके कॉलेज में एनसीसी नहीं होता है. तो आप पास से कॉलेज में ज्वाइन कर सकते हैं।
  • NCC मैं दो डिवीजन होते हैं. पहला जूनियर और दूसरा सीनियर।
  • छात्र की उम्र और क्लास के हिसाब से डिवीजन तय किया जाता है।
  • दोस्तों कुल मिलाकर कहें तो NCC ज्वाइन करने के लिए यही योगिता चाहिए रहती है।

(NCC) के झंडे में तीन रंग किसका प्रतीक होता है?

दोस्तों चुकी एनसीसी में सेना के तीनों रंग का अंग होता है। इसलिए इसके झंडे में तीनों सेना के अंगों के झलक देखने को मिलती है। इसके झंडे में जो 3 रन दिए हुए हैं वह जल थल और वायु सेना के रंगों से लिए गए हैं।

  • पहली पार्टी लाल रंग की है।
  • बीच वाली पट्टी नीले रंग की है।
  • तीसरी पट्टी आसमानी नीले रंग की है. जो सेना वायु सेना और नौसेना को दर्शाती है।
  • झंडे के बीच में देखेंगे तो दो गेहूं के रिंग बनी हुई है झंडे के बीच में NCC शब्द गोल्डन रंग से एनसीसी के लक्ष्य एकता और अनुशासन के साथ लिखा हुआ है।

एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे क्या है?

दोस्तों जैसा कि आपको पता है. कि एनसीसी में छात्रों को सेना जोड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. इसलिए आने वाले वक्त में जब भी आप सेना के किसी भी अंग चाहे थल सेना हो वायु सेना हो या फिर इंडियन नेवी इसमें शामिल होने के लिए आपको कई तरह की छूट दी जाती है। तो चलिए जानते हैं. इसके फायदे क्या क्या है।

NCC कैटेगरी के लिए सशस्त्र बल में अलग से सीट रिजर्व होती है। अपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना पड़ता है. आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलर से भी मिलती है. बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय NCC सर्टिफिकेट कैंडिडेट को छूट मिलती है. भारत और राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खास करके पुलिस की नौकरी पाने में आपको बहुत सहायता मिलती है. अन्य अभ्यार्थी के मुताबिक NCC कैंडिडेट को ज्यादा महत्व दी जाती है.

FAQs…

Q1. एनसीसी कब लेनी चाहिए?

Ans. NCC आपको नाइंथ टेंथ में ले लेनी चाहिए क्योंकि 10th के बाद आपने NAVY में जानें में अपको आसानी पड़ेगी।

Q2. NCC के Full Form क्या होता है?

National Cadet Corps नेशनल कैडेट कोर (हिंदी में अर्थ – राष्ट्रीय छात्र सेना)

Conclusion

दोस्तों इस लेख को इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आई होगी आप जान चुके होंगे NCC की फुल फॉर्म, NCC का मतलब क्या होता है, NCC क्या है, NCC के फायदे क्या है, आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करें। ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पता चल पाय।

Rate this post

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button