Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023
Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 - आप एंजेल वन में नॉमिनी 2 तरीकों से ऐड कर सकते हैं. पहला तरीका आप लैपटॉप एंड डेस्कटॉप से नॉमिनी का डिटेल ऐड कर सकते है. दूसरा तरीका अगर आपके पास आईफोन है तो आप उस आईफोन से भी नॉमिनी डीटेल्स को ऐड कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप पर Angel One Login कर लेना है.

अगर आप भी Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 सीखना चाहते है. तो आज के इस लेख में हम आपको पुरी जानकारी देने वाले है. तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023

इसके लिए आपको Angel One ऐप को Open करना है. और उसके बाद आपको अपने Account पर क्लिक कर के फिर प्रोफाइल पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको View All Categories पर जाना है. इसके बाद नॉमनी से जुड़ी सभी डिटेल भर देना है. साथ में आप से यह भी पूछा जायेगा की आप नॉमिनी को कितने प्रतिशत शेयर देना चाहते है. इतना कुछ डिटेल्स देने के बाद आपको Submit Esign पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपको नॉमिनी का आधार कार्ड के साथ वेरीफाई कर देना है. इस तरह के प्रक्रिया से आप आसानी से अपने Angel One App में नवमी को शामिल कर सकते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़ें-
- Bra Full Form ब्रा का पूरा नाम कहां से आया यह
- Land For Job Scam, लैंड फॉर जॉब घोटाला क्या है
- Ramadan Kab Hai 2023 Mai | Ramzan Eid 2023 Roza Start Date
Angel One Me Nominee Kaise Add Karen Phone Me
जैसे इस दुनिया के आबादी बड रही है. तो यह पुरी आबादी से ही शेयर मार्केट निर्भर है. साथ में लोग अच्छे शेयर खरीद कर अपने पैसों को दोगुना करते है. इस तरह से इस दुनियां के आबादी के कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते है. और अपने पैसे से लोग अच्छे शेयर को खरीद कर लाखों का मुनाफा करते है. ज्यादातर लोग ऐसे शेयर खरीदते हैं. जो लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट कहलाते हैं. जिसे उनके पैसे दस गुना हो जाए जो उनके बाल बच्चो को काम आ सके तो इस प्रक्रिया के देखते हुए उनके न होने पर अपनी नॉमिनी का हक हो जो अपके न होने पर अपकी लिए हुए शेयर को बेच सके और आपकी पुरी इन्वेस्टमेंट नॉमिनी के नाम पर हो जाएगा.
Angel One App क्या है?
एंजेल वन ऐप्प एक आधारभूत डिजिटल वित्तीय सेवा है. जो Angel Brooking द्वारा दी जाती है. इस ऐप का उपयोग कर भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को उनकी निवेश पोर्टफोलियो को ट्रैक करने स्टॉक मार्केट अपडेट करने और विभिन्न वित्तीय सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए की जाती है. इसके अलावा यह ऐप ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध टूल्स भी प्रदान करती है. जिसे आप घर बैठे अपने मनपसंद शेयर खरीद या बेच सकते है. और इस Angel One App में अपको Customer Support भी मिलता है
Angel One Nominee Add Online
आप एंजेल वन में नॉमिनी 2 तरीकों से ऐड कर सकते हैं.
- पहला तरीका आप लैपटॉप एंड डेस्कटॉप से नॉमिनी का डिटेल ऐड कर सकते है.
- दूसरा तरीका अगर आपके पास आईफोन है. तो आप उस आईफोन से भी नॉमिनी डीटेल्स को ऐड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप पर Angel One Login कर लेना है.

- उसके बाद आपको एक Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको View All Categories वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपको Nominee वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद दोबारा Add Nominee पर क्लिक करना है.
Add Nominee Details में Nominee का जानकारी भरना है.
- उसके बाद आप से नॉमिनी की डिटेल्स पूछी जाएगी जहां पर आपको सबसे पहले नॉमिनी का नाम ऐड करना है. उसके बाद Nominee का DOB और पेन डाल देना है.
- उसके बाद आपको Share Percentage वाले में आप को जितना नॉमिनी को शेयर देना है. जैसे 10,20,50 या 100% जितना हिस्सेदारी देना चाहते हैं। उसमे ऐड कर देना है.
- उसके बाद मम्मी रिलेशनशिप वाले ऑप्शन में क्लिक करके जो भी रिश्तेदारी आपका है. डाल देना है.
- उसके बाद Submit Esign पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको Term and Conditions पढ़कर एक्सेप्ट कर लेना है.
- उसके बाद आधार नंबर वाले सेक्शन में अपने नॉमिनी का आधार नंबर ऐड करके ओटीपी पर क्लिक करना है.
- Nominee Ka Aadhar Number डालना हैं.
- आपको नॉमिनी का आधार कार्ड से साथ जुड़ा हुआ नंबर उसके पर ओटीपी चला जाएगा और वह ओटीपी को डाल देना है.
Verify OTP पर संबित करते ही आपका नॉमिनी ऐड हो चुका होगा. इस प्रकार आप आसानी से Angel One Me Nominee Add कर सकते है.
Angel One Nominee Add Mobile
दूसरा तरीका अगर आपके पास आईफोन मोबाइल है. तो आप उस आईफोन मोबाइल से निम्नलिखित स्टेप के जरिए कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको मोबाइल में Angel One Open करना होगा उसके बाद आपको अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको Wright side के ऊपर में प्रोफाइल दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
- उसको करने के बाद आपको View All Categories वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको Nominee वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Add Nominee वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद ऊपर दिए गए नॉमिनी के डिटेल्स भरने के बाद आपका Mobile App Se Angel One Me Nominee Add हो जाएगा.
निष्कर्ष: Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023
आज के इस लेख में आप जान चुके होंगे किस प्रकार से आप Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 सीख चुके होंगे. आशा करता हूं कि आपको इस लेख से कुछ नया सीखे हो यदि इस लेख में किसी प्रकार का उलझन हो तो हमें कमेंट जरुर करें ताकि आपकी उलझन को दूर करने का मौका मिला.