Jankari

क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है | Khojne Ka Teen Perfect Idea

क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है - तो आसपास पेट्रोल पंप खोजने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ओपन करना है. और गूगल या क्रोम पर Petrol Pump Near Me लिखकर सर्च

क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है – आज की इस भागी दौड़ी जिंदगी में आपको या किसी न किसी को जरूर कभी गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर परेशानियां हुई होगी. लेकिन आज के इस लेख में हम आपके लिए इसका हल लेकर आए हैं. कि आप कैसे पता कर पाएंगे कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है. और है. भी तो कितना दूर है. तो इस जानकारी को जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ताकि फिर आपको कभी भी ऐसी परेशानियां का सामना नहीं करना पड़े.

यह पोस्ट भी पढ़े – SMS and Call Bomber Kaise Use Kare

What is Petrol Pump in Hindi पेट्रोल पंप क्या है

तो दोस्तों आज हम जानेंगे पेट्रोल पंप क्या है. पहले जमाने के लोगों के पास सिर्फ साइकिल हुआ करती थी. लेकिन आज के इस टेक्नोलॉजी दुनिया में साइकिल बहुत पीछे छूट गया. आज लोगों के पास महंगी महंगी गाड़ियां और महंगी बाइक है. तो इन्हीं सब महंगी गाड़ियां बाइक ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए पेट्रोल पंप का निर्माण किया गया. क्योंकि पेट्रोल पंप एक ऐसा जगह है जहां पर पेट्रोल और इंधन को स्टोर करने के लिए बनाया गया है. क्यू कि आज के इस मॉडल गाड़ियां में इतनी बड़ी पेट्रोल टैंक नहीं होती की वह अपने सफर तय कर पाए इसीलिए जब उनके पास पेट्रोल खत्म हो जाता है तो वह पेट्रोल पंप के पास जाकर अपना पेट्रोल या इंधन लेते हैं. तो आप समझ गए होंगे कि पेट्रोल पंप एक पेट्रोल और इंधन का एक रखने का जगह है. जिसे हम पेट्रोल पंप कहते हैं.

क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है

हमारे साथ या किसी ना किसी व्यक्ति के साथ एसी जरूर परिस्थिति आती है. जिसमें गाड़ी का पेट्रोल और डीजल खत्म हो जाता है. ऐसे में हर किसी व्यक्ति के मन में एक ख्याल आता है. कि क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है. जिसके लेने के बाद हमारी

  • सफर आसान बन सके क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है.ताकि हमारी सफर में कोई दिक्कत ना हो.
  • पेट्रोल पंप जानने के लिए निम्नलिखित तरीके बताए हैं.
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन करना है. और गूगल या क्रोम पर Petrol Pump Near Me लिखकर सर्च करना है.
  • इसको करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आसपास के सारी पेट्रोल पंप की लिस्ट और आप से कितना दूर है दिखाई देने लगेगा.
  • फिर आप आसानी से जान सकेंगे कि आप की लोकेशन से पेट्रोल पंप कितना दूर है.
क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है

दूसरे तरीके से जानें कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है

  • आपको अपना गूगल मैप को ओपन कर लेना है.
  • जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जैसे हमारे द्वारा लगाए गए चित्र में दिखाई दे रहा है.
  • आपको पहले ऑप्शन में Your location को सिलेक्ट करें. और साथ ही साथ दूसरे ऑप्शन में Petrol Pump Near Me लिखकर सर्च करे.
  • इसे करते ही गूगल मैप आपको आसपास के सारी पेट्रोल पंप दिखा देगा.
दूसरे तरीके से जानें कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है
दूसरे तरीके से जानें कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है.
दूसरे तरीके से जानें कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है

तीसरे तरीके में जानेंगे कि क्या आपके पास कोई पेट्रोल पंप है

कुछ निम्नलिखित स्टेप करके आप अपने आस-पास के पेट्रोल पंप जान सकते हैं.

  • आपको अपने गूगल असिस्टेंट को ओपन कर लेना है.
  • उसके बाद गूगल असिस्टेंट को Ok Google बोले जिसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट आपके जवाब देने के लिए तैयार हो जाएगा.
  • जिसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट को बोलना है क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है.
  • जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको आसपास की सारी पेट्रोल पंप की लिस्ट दे देगी.

Top Petrol Pump in India

हमारे भारत में पेट्रोल पंप कंपनी है. तो बहुत सारी है. लेकिन अच्छी क्वालिटी के पेट्रोल कंपनियों के बारे में आज जानेंगे. जो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के हैं.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
सेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
एस्सार ऑयल लिमिटेड

F&Q – क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है

Q 1. अपने आस पास के पेट्रोल पंप को ढूंढने के तरीके?

Ans. अपने आस-पास के पेट्रोल पंप ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं आप अपने गूगल में Near Me Patrol Pump लिख कर भी पाता लगा सकते है.

Q 2. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यक्ति के पास रोड के किनारे 800 वर्ग मीटर से लेकर 1200 / 1600 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए.

Q 3. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

Ans. पेट्रोल पंप 2023 खोलने के लिए व्यक्ति के पास State Highway या National Highway पर 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए. नगरी क्षेत्र या शहर में अगर कोई व्यक्ति Petrol Pump खोलता है, तो उसके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए.

Q 4. पेट्रोल पंप खोलने में खर्च 2022

Ans. अगर कोई ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलना चाहता है, तो उसे करीब 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30-35 लाख रुपये निवेश करना होगा

Q 5. पेट्रोल पंप के नियम क्या है?

Ans. लाभार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष होना चाहिए साथ ही साथ लाभार्थी के पास राजमार्ग पर 1200 से 1500 मीटर तक भूमि होनी चाहिए और लाभार्थी भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. इस के बाउजूद लाभार्थी कम से कम 10 वी पास होना चाहिए.

Conclusion

आज की इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे कि आपके वाहन में इंधन खत्म होने पे आप किस प्रकार अपने आस पास कोई पेट्रोल पंप है. को हमारे बताये गए इस लेख के जरिये आसानी से पता लगा सकते है. अगर लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर साझा करे ताकी उन्हें भी जानकारियां मिल सके.

5/5 - (6 votes)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button