इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है?

इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है? – हेलो दोस्तो स्वागत है, आपका nayijankari.com के एक नए टॉपिक में हम आपको बताने वाले है, इंडिया बनी 10 सब से सफल मूवीज के बारे में जिन्होंने box office के सारे Collection को तोड़ दिया है, और यह मूवीज ऑल टाइम्स ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है, तो चलिए टॉपिक को शुरुआत करते हैं।
- Dangal
- Bahubali
- K.G.F Chapter 2
- R.R.R
- Bajrangi Bhaijaan
- Secret Superstar
- PK
- 2.0
- Sultan
- Sanju
इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है?

इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है? – इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है?इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी Dangal है, इस मुवी समाज और परिस्थितियों के कारण महावीर फोकट को कुस्ती का कैरियर छोड़ना पड़ता है लेकिन वह अब अपनी बेटियों को छमता देखता है, तब उन्हें पहलवान बनाकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए तैयार करता है और 70 करोड़ के बजट से बनी इस मूवी ने अब तक 2023 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
यह पोस्ट भी पढ़े – टॉप 10 हॉलीवुड वेब सीरीज कौन सी है?
2022 की सुपरहिट फिल्म कौन सी है?

2022 की सुपरहिट फिल्म है, बाहुबली 2 इस मूवी को कास्ट किया है, प्रभास ने यह मूवी ही नहीं आज का एक इमोशन बन चुका है, क्योंकि आज भी इस मूवी को देखने पर गुमशुम मिलते है, मात्र 250 करोड के बजट से बनी इस मूवी ने आज तक 1810 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है।
K.G.F Chapter 2

नंबर तीन पर है, केजीएफ चैप्टर 2 और यह बहुत ही दमदार मूवी है, इसको कास्ट किया है, साउथ एक्ट्रेस यश ने और और इस मूवी में विलेन का रोल किया है, संजय दत्त ने जो अधीरा के नाम से होता है इस मूवी में दिखाई हुई फाइट आज के डेंजर फाइट मानी जाती है, और मात्र 100 करोड़ के बजट से बने इस मूवी ने आज तक 1250 कोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
R.R.R – इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है?

नंबर चार पर है, RRR यह मूवी हाल में रिलीज हुई है, इस मूवी को रिलीज होते ही इंडिया में तहलका मचा दिया था इस मूवी में दो स्वतंत्र सेनानी अंग्रेजो के खिलाफ जंग लड़ते हैं, इस मूवी को कास्ट किया है, साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण ने 550 कोड के भारी-भरकम बजट से बनी इस मूवी ने अब तक 12 सौ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
Bajrangi Bhaijaan – इंडिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन है?

नंबर पांच पर है बजरंगी भाईजान इस मूवी को सलमान खान ने कास्ट क्या है इस मूवी में भगवान हनुमान के भक्त पवन को हरियाणा में एक खोई हुई एक बच्ची मिलती है और उसे पता चलता है कि वह पाकिस्तान की है जिसके बाद वाकई मुसीबतों का सामना कर उस बच्ची को उसके परिवार तक पहुंच जाता है और मात्र 90 कोर के बजट से बनी इस मूवी ने अब तक 910 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
Secret Superstar

नंबर छे पर है सीक्रेट सुपरस्टार आकाश युवा लड़की गायिका बनना चाहती थी लेकिन उसके पिता विरोध करते हैं फिर भी वह अपने दर्द संकल्प के साथ चुप चुप कर अपने गाने इंटरनेट पर पोस्ट करके अपना जुनून कायम रखती है 15 करोड़ के बजट से बनी इस मूवी ने अब तक 858 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
PK

नंबर सात पर है, Pk इस मूवी को कास्ट क्या है आमिर खान ने इस मूवी में धरती पर आया अंतरिक्ष यान संपर्क करने वाला यान अंतरिक्ष पर खो देता है वह एक रिपोर्टर जग्गू के साथ अपना यान खोजने की कोशिश करता है लेकिन इस मूवी को लेकर बहुत ही ज्यादा कंट्रीब्यूशन हुई थी। लोगों को कहना है इस मूवी में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को जमकर अपमान किया गया है मात्र 85 करोड़ के बजट से बनी इस मूवी में अब तक 850 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
2.0

नंबर आठ पर है, 2.0 जिसको कास्ट किया रजनीकांत एमी जैकसन अक्षय कुमार ऐश्वर्या राय ने इस मूवी में आपको दमदार फाइट देखने को मिलती है और यह मूवी काफी हद तक रोबोट सिस्टम ऑटोमेटिक एंटीग्लेंस पे बनाया गया है 550 कोड के बजट से बनी यह मूवी आज तक 648 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
Sultan

नंबर नव पर है, सुलतान जो एक हारा हुआ पहलवान पे बना हुआ है, फिर से खोई हुई सम्मान को वापस पाने के लिए तलाश में होता है इस मूवी में सुल्तान खान का रोल सलमान खान किया है और हीरोइन का रोल अनुष्का शर्मा ने किया है 90 करोड़ के बजट में बनिया मूवी अब तक 623 करोड का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
Sanju

नंबर दश पर है, संजू इस फिल्म में जगत के अभिनेता संजय दत्त अपने माता-पिता से मिली हुई विरासत को संभालने में काफी संघर्ष करते हैं और साथ-साथ अपने व्यक्तिगत दुविधा और बुरी आदत के कारण परेशान भी होते हैं और यह संजय दत्त की मूवी 96 करोड़ बड़े बजट की साथ बनी थी आज के इस समय में 586 करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुका है।
दोस्तो यह थी आज कि टापिक अपको यह टॉपिक कैसी लगी कॉमेंट्स कर के जरुर बताए। अगर यह टॉपिक जरा सी भी पसंद आया हो तो दोस्तो में जरुर share करे।
One Comment