Google Ko Kisne Banaya?

Google Ko Kisne Banaya – हेल्लो दोस्तों स्वागत है.आज के इस नए टॉपिक में हम जानेंगे इंटरनेट की दुनियां पे राज करने वाली गूगल के बारे में. और एक दिन में गूगल कितना कमाता है. चलिए जानते है।
Google Ko Kisne Banaya?

इंटरनेट की दुनियां पे राज करने वाली गूगल की शुरूआत 1996 में एक रिसर्च परियोजना के साथ लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गुगल जैसे सर्च इंजन बनाया। और इस खोज के जरिए उन्होंने हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी या तो हम सब जानते हैं गूगल आज के समय में या के सबसे सफल कंपनियों में से एक है और यही वजह है लैरी पेज भी सबसे सफल वेशाओ की गिनती में आते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़े – पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?
लैरी पेज का जन्म का जन्म कब हुआ है?
Google Ko Kisne Banaya – लैरी पेज का जन्म 24 मार्च 1973 को अमेरिका के मिशिगन में हुआ था। उनके पिता का नाम कॉल विकटर और माता का नाम किलोरिया था। और दोनों ही वही के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस का प्रोफेसर थे लैरी बताते हैं कि उनके घर आमतौर पर कंप्यूटर साइंस के संबंधित मैगनीज और गैजेट्स बिखरे हुए रहते थे। और इसी इंवॉल्वमेंट में पले बढ़े होने के वजह से लैरी को बचपन से ही कंप्यूटर में काफी रुचि हो गई उन्होने बहुत छोटी उम्र से ही किसी भी चोजो को खोल कर समझना शुरू कर दिया।
वे जानना चाहते थे कि आखिर कोई भी चीज काम कैसे करती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया मैंने बहुत ही कम उम्र से ही यह महसूस कर लिया था मैं चीजों का आविष्कार करना चाहता हूं और जब मैं 12 साल का आसपास का था तभी मैंने सोच लिया था कि मैं एक बिजनेसमैन बनूंगा जिसके बाद से ही मुझे बिजनेस वर्ल्ड के बातों को जानने की दिलचस्पी होने लगी लैरी पेज की शुरुआती पढ़ाई ऑकमेंस स्कूल से हुआ।
गूगल का शुरुआत
इसके बाद उन्होंने 1979 ईस्टलैंड हाई स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और फिर आगे चलकर वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वहीं से पीएचडी करने लगे जहां उनकी मुलाकात हुई मौजूदा समय में गुगल के को फाउंडर सर्गेई ब्रिन से पीएचडी में दोनों ने अपना रिसर्च टॉपिक वर्ल्ड वाइड वेब को चुना और फिर भी ऐसे एल्गोरिथ्म की खोज में लग गए। जिससे सभी वेबसाइट को एक साथ में किया जा सके और उनके पॉपुलर के आधार पर उनकी पेज को रैंक दिया जा सके अगले 4 साल तक दिन रात एक कर उन्होंने जबरदस्त रिसर्च की ओर आखिरकार सितंबर 1996 में ऐसे एलीग्रोथम को खोजने में सफल हो गय।
दोस्तों गूगल का नाम गणित के शब्द भूगोल से लिया गया है जिसका मतलब होता है एक अंग के आगे 100 शून्य और है पहेली जिस गूगल को लांच किया गया था वह स्टैंड यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है आगे चलकर अपने यार दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से $10 का कर्ज लेकर लैरी और ब्रिन ने 1998 में Googel, Inc. कंपनी की स्थापना किया और अपने यूनीक कॉन्सेप्ट और एलीग्रोथम के वजह से गूगल बहुत ही जल्द दुनिया का सबसे लोकप्रिय रिसर्च इंजन बन गया बस यहां से लैरी और उनके साथी ब्रिन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
गूगल का IPO शेयर मार्केट कब उतारा गया?
2004 में गूगल का आईपीओ शेयर मार्केट उतारा गया। जहां पर लोगों ने जमकर इन्वेस्ट किया और इस तरह से धीरे-धीरे गूगल इंटरनेट की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई और गूगल को बनाने वाले लैरी पेज और ब्रिन सबसे यंगेस्ट बिलेनियर बन गए। 14 नवंबर 2006 को गूगल ने इस समय के सबसे लोकप्रिय सबसे बड़ी वीडियो लाइब्रेरी यूट्यूब का अधिग्रहण किया इसके अलावा 30 अप्रैल 2009 को गूगल द्वारा ही पहला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया जो इस समय दुनिया भर के अरबों खरगों मोबाइल फोन पर छाया हुआ है.
गूगल सर्च इंजन और यूट्यूब के अलावा जीमेल गूगल ट्रांसलेट गूगल प्लस गूगल क्रोम और गूगल मैप्स जैसे 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट गूगल के पास उपलब्ध है. गूगल का हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया के सिलिकॉन वैली में है. और मौजूदा समय पूरे धनी लोगों के बात करें तो लैरी पेज पांचवें नंबर पर हैं अगर उनके पर्सनल लाइफ को देखा जाए 8 दिसंबर 2007 को उन्होंने एक्ट्रेस कैरी साउथ वर्क की बहन लुसिंडा साउथ वर्क के साथ शादी की जो एक रिसर्च सेंटिस्ट है और उनके दो बच्चे भी हैं।
गूगल का पूरा नाम क्या है?
Google का पुरा नाम Global organization of Oriented Group Language of Earth है।
गूगल की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
Google के एक दिन की कमाई 55 से 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. गूगल की 1 घंटे की कमाई लगभग 3 करोड अमेरिकी डॉलर है।
Google कैसे कमाई करता है?
आजकल हमारा डिजिटल यूनिवर्सल का दिन चल रहा है. दुनिया में चल रही है किसी भी इवेंट की इंफॉर्मेशन या फिर ऑनलाइन एजुकेशन यार लेक्चर की बात हो या किसी भी चीज की जानकारी जाननी हो हमारी मुट्ठी में है हम कुछ ही सेकंड में जो चाहे उस बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं इसके लिए हम को जरूरत पड़ता है सर्च इंजंस के आप सब को अच्छे से पता ही होगा कि दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है Google है।
- Advertising
- AdWords
- Googal map
- News
- Googal book
- Gmail
- वही दूसरी तरफ Google की कमाई का जरिया एड्स और एडवर्ड्स भी है,
Google किस देश की कंपनी है?
Googal अमेरिका के कैलिफोर्निया की कम्पनी है. लेकिन इसकी अलग अलग से शाखाएं सभी देश में है।
उम्मीद है की आजकी इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे. गुगल की पुरी जानकारी यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।
One Comment