देश के 10 सबसे अमीर राजनेता
देश के 10 सबसे अमीर राजनेता - हैलो दोस्तो आज हम अपको बताने वाले है. भारत के अमीर नेताओं के बारे में तो चलिए जानते है.आज के समय में पैसा पावर और शोहरत तीन ऐसी चीजे है. जिसे हर कोई पाना चाहता है. राजनीति ही वह क्षेत्र है जहां यह तीनों ताकते आपकी मुट्ठी में आ सकती है यही वजह है कि देश में कई बिजनेसमैन और कारोबारी लोग हैं जो राजनीति में अपना लक आजमाते हैं और अच्छा खासा नाम और पैसा कमाते हैं।

देश के 10 सबसे अमीर राजनेता – हैलो दोस्तो आज हम अपको बताने वाले है. भारत के अमीर नेताओं के बारे में तो चलिए जानते है.आज के समय में पैसा पावर और शोहरत तीन ऐसी चीजे है. जिसे हर कोई पाना चाहता है. राजनीति ही वह क्षेत्र है जहां यह तीनों ताकते आपकी मुट्ठी में आ सकती है यही वजह है कि देश में कई बिजनेसमैन और कारोबारी लोग हैं जो राजनीति में अपना लक आजमाते हैं और अच्छा खासा नाम और पैसा कमाते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर 2022
Who Is The Richest Politician In India
Who Is The Richest Politician In India – भारत के सबसे अमीर राजनेता जो सावित्री जिंदल के छोटे बेटे हैं जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड अध्यक्ष होने के नाते यह भारत के जाने माने बिजनेसमैन है जो नवीन जिंदल कांग्रेस पार्टी के नेता हैं हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 14 और 15 लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा था जिसमें इन्हें जीत भी हासिल हुई थी।
देश के अमीर नेता कौन है?

Naveen Jindal देश के 10 सबसे अमीर राजनेता है. जो सावित्री जिंदल के सबसे छोटे बेटे हैं. जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड अध्यक्ष होने के नाते यह एक सक्सेसफुल इंडस्ट्रीज हैं लेकिन साथ ही साथ एक राजनेता और भूतपूर्व सांसद भी रहे हैं. जी हां कारोबार में मुनाफा कमाने के साथ इन्होंने राजनीति हाथ आजमाया है. नवीन जिंदल कांग्रेस पार्टी के नेता हैं हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 14 और 15 वीं लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा था. उसमें इन्हें जीत भी हासिल हुई थी. आज भले ही यह राजनीति में उतने एक्टिव नहीं है. लेकिन इनके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस और पावर है. आपको जानकर हैरानी होगी नवीन जिंदल की नेटवर्क 4570 मिलियन यूएस डॉलर हैं।
देश के दूसरे सबसे अमीर नेता कौन है?

दूसरे सबसे अमीर नेता Savitiri Jindal है. अमीरी का सेनोनियम कहना गलत नहीं होगा. से संबंध रखने वाली कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाली इन राजनेता के पास इतना पैसा है चुटकियों में कई बिजनेस खरीद सकते हैं 65 साल के सावित्री जिंदल असल में जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी है इनकी पति के साथ 2005 में हेलीकॉप्टर क्रैश से मौत हो गई थी
पति के मौत के बाद इन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए पहले ही विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करके इन्होंने अपने आप को राजनिति में स्टेबल कर लिया. आज जिंदल ग्रुप के मालकिन होने के नाते इनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है. यह जिंदल ग्रुप फोल्डिंग स्टील पावर सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को अच्छी तरह से संभालती है. राजनीति के साथ-साथ बिजनेस पर पकड़ रखते हुए इन्होंने अपने कारोबार को काफी पर पहुंचा दिया है. आज इनकी कुल नेटवर्क 1970 करोड़ यूएसडी है. वैसे बता दे इनकी गिनती भारत के सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में की जाती है।
देश के तीसरे सबसे अमीर नेता कौन है?

तीसरे सबसे अमीर नेता Subhash Chandra है. मीडिया और टेलीविजन से जुड़े सुभाष चंद्र एक नाम ही नहीं बल्कि एक ब्रांड है आपने भी कई बार इनको टीवी पर देखा होगा लेकिन कभी इनकी पावर और इन्फ्रेंस का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं दर्शाल सुभाष चंद्र ज़ी टीवी के फाउंडर होने के साथ-साथ एस्सेल ग्रुप के मालिक हैं इसके अलावा जी मीडिया के चेयरपर्सन भी हैं. बिजनेस में इनकी पहचान कमाल की है. लेकिन आपको बता दें यह पॉलिटिक्स से भी जुड़े हुए हैं. जी हां सुभाष चंद्र बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं. और 2016 में हरियाणा से राज्यसभा मेंबर भी रह चुके हैं. वैसे बता दे इनकी टोटल नेटवर्क 2.5 मिलियन डॉलर है।
देश के चौथे सबसे अमीर नेता कौन है?

चौथे सबसे अमीर नेता Anand Singh है जो बीजेपी पार्टी से संबंध रखने वाले आनंद सिंह कर्नाटका से विजयनगर के एमएलए हैं. और यह साथ ही साथ मिनिस्टर ऑफ टूरिज्म के पोस्ट पर भी हैं. इनकी राजनीतिक सफर काफी उम्दा रहा है एक नहीं कई बार चुनाव जीते हैं. कर्नाटक के पॉलिटिक्स में इन्होंने अपनी जगह बनाई है. सत्ता के अलावा इनकी झोली में पैसे की भी कोई कमी नहीं है. ऐसा इसलिए की माइनिंग कंपनी में इनके अच्छे खासे फंड हैं. आपको जानकर हैरानी होगी इनकी कुल संपत्ति 900 करोड़ है।
देश के पांचवे सबसे अमीर नेता कौन है?

पांचवे सबसे अमीर नेता Jyotiraditya Scindia है. मध्य प्रदेश के राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले राजनेता पहले कांग्रेस पार्टी के जाने-माने सदस्य थे लेकिन अब इनका उनसे दूर-दूर तक नाता नहीं है आज यह बीजेपी के पार्टी में शामिल है. और सिविल एवियशन मिनिस्टर के तौर पर काम कर रहे हैं वैसे बता दे अपने राजनीतिक कैरियर में लोकसभा राज्यसभा दोनों का हिस्सा रहे हैं. राजनीति सिंह के परिवार का गहरा नाता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि यह ग्वालियर के राजघराने संबंध रखते हैं. और यही वजह है. कि इनके पास साहनी शौकत और पैसे की कोई कमी नहीं है. लग्जरियस गाड़ी से लेकर मोटे बैंक बैलेंस इन के पास है इनकी नेटवर्क ₹25 करोड़ रूपए से ज्यादा है. कहां जाता है कि यूपी गवर्नमेंट के सबसे अमीर नेता में से एक हैं।
देश के छठे सबसे अमीर नेता कौन हैं?

छठे सबसे अमीर नेता Alla Ayodhya Rami Reddy है। भारत में कुछ ऐसे नेता भी है जिनकी गिनती सबसे अमीर राज्य सभा सांसद की लिस्ट में होती है 57 साल के अल्लाह अध्याय रामी रेड्डी उन्हीं नेताओं में से एक है वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. साल 2020 में इन आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुना गया था राजनीति में हालांकि उन्होंने नाम जरूर कमाया है. लेकिन इनकी कमाई का असली जरिया इनका बिजनेस है. दरअसल अल्लाह अयोध्या राम रेड्डी एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट है. यह रामकी ग्रुप ऑफ कंपनी के फाउंडर इनकी नेटवर्क 350 मिलियन यूएस डॉलर है।
देश के सातवें सबसे अमीर नेता कौन हैं?

सातवें सबसे अमीर नेता Nama Nagesawar Rao जो आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी के नेता है. वहां इनके नाम को बच्चा से बच्चा जानता है. जो 5th लोकसभा के सदस्य हैं. हालांकि यह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. लेकिन रियल एस्टेट बिजनेस चलाना इनको अच्छे से आता है. आपको बता दें लोकसभा सदस्य बनने से पहले नागेश्वर राव इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी चलाते थे. इनके दौलत का अंदाजा इस बात पर लगाया जा सकता है. कि 2009 में लोक सभा इलेक्शन में उतरने से पहले इनके पास 1.73 बिलीयन रूपीस की संपत्ति थी उस दौर में इतनी दौलत किसी भी राजनेता के पास नहीं था. और सबसे अमीर कैंडिडेट थे आज इनकी नेटवर्क 800 करोड़ रुपए हैं. और यह लोकसभा के सबसे अमीर MP में से एक हैं।
देश के आठवें सबसे अमीर नेता कौन है?

आठवें सबसे अमीर नेता Abhishek Manu Singhvi जो एक बड़े नेता के साथ साथ बड़े लेबल के वकील भी रहे हैं. कांग्रेस से जुड़े हुए के नाते एक का भी राज सभा में राजस्थान से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हुआ करते थे. लेकिन अब वे वेस्ट बंगाल से राज सभा के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है. अभिषेक मनु जो हावर्ड से पढ़े हैं इनकी गिनती सबसे तेज शख्स में होती है. मैं कांग्रेस के सबसे टैलेंटेड पॉलिटिशियन के रूप में देखा जाता है. आपको बता दें दिमागदार होते के साथ-साथ अभिषेक मनु जी बहुत पैसे वाले हैं इनकी नेटवर्क 860 करोड रुपए हैं।
देश के नवे सबसे अमीर नेता कौन है?

नवे सबसे अमीर नेता Jaya Bachchan है. जो सिर्फ़ बॉलीवुड के नाम से नहीं जानते हैं. राजनीति में उतरने के बाद लोग उन्हें राजनेता के रूप में भी देखते हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म देने से वह जनता के बीच लोकप्रिय रही है. लेकिन नेता के तौर पर समाजवादी पार्टी के हिसा और राज्यसभा के एक्टिव मेंबर है. हालांकि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बीवी है. और एक रहीस खानदान से जुड़ी हुई है. लेकिन आपको बता दें कि उनकी खुद की नेटवर्क 68 करोड़ रुपय के करीब है. लेकिन उनके पास महंगी ज्वेलरी का बहुत बड़ा कलेक्शन है. जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में है।
देश के दशवे सबसे अमीर नेता कौन है?

देश के 10 सबसे अमीर राजनेता Kamal Nath है. जो मध्य प्रदेश के Chief Minister है. राजनीति में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले इस नाम को तो आपने कई बार सुना होगा. यह कांग्रेस पार्टी के दमदार नेता में से एक है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता के रुप मे शहरी विकास मंत्री के रूप मे काम किया है. लोक सभा सांसद के तौर पर तौर पर काम करने वाले सबसे सीनियर मेंबर भी हैं. इनका पोलिटिकल कैरियर इतना बड़ा है इन्होंने इतना मोटा पैसा भी छापा है. आपको जानकर हैरानी होगी ए 20 कंपनियों के मालिक हैं. 124 करोड़ रुपए की संपत्ति इनके नाम है. दिलचस्प बात यह है. कि उनके बेटे के पास भी 660 करो रुपए का संपत्ति है।
उम्मीद है की आजकी इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे. देश के 10 सबसे अमीर राजनेता.देश के अमीर नेता कौन है? यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।
One Comment