Nayi Update

भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

बिहार भूलेख नक्शा ऑनलाइन चेक ऑन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार भू नक्शा की ऑफिशियल साइट bhunaksha.bih.nic.in पर जाना होगा।

भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें Bihar Bhu Naksha 2022: आज इस आर्टिकल में जानेंगे की कैसे Online Bhu Naksha Bihar Check कैसे करें? बिहार राजस्व विभाग ने भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया गया है अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत प्लॉट या जमीन का नक्शा मैप घर बैठे निकाल पाएगा। इससे पहले अगर हमें अपनी जमीन का नक्शा चाहिए होता था तो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। अधिकारियों के सामने निवेदन करना पड़ता था कि हमें भू नक्शा उपलब्ध करा दिया जाए। लेकिन काफी चक्कर काटने के बाद हमें नक्शा मिल पाता था। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के द्वारा बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन निकाल और देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार भूलेख नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें।

भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें – बिहार भूलेख नक्शा ऑनलाइन चेक ऑन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार भू नक्शा की ऑफिशियल साइट bhunaksha.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना जिला डिवीजन एवं मौजा सिलेक्ट करना होगा उसके बाद मौजा का मैप स्क्रीन पर दिखाई देगा इसमें आपको जमीन का खसरा नंबर सिलेक्ट करना है बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे मैप रिपोर्ट के विकल्प को सेलेक्ट करें। उसके बाद bhunaksha.bih.nic.in चेक या डाउनलोड कर पाएंगे।

यह पोस्ट भी पढ़े –

भारत में कुल कितने राज्य हैं

बिहार में भूमि का नक्शा कैसे देखें?

  • स्टेप –1 अगर आप बिहार से है तो आपको ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in पर अपको जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेबसाइट का लिंक आपको दे रखा है जहां आपको बिना परेशानी के ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ले जाएगी। bhunaksha.bih.nic.in
भू नक्शा बिहार 2022 चेक
भू नक्शा बिहार 2022 चेक
  • स्टेप –2 जिला डिवीजन और मौजा सिलेक्ट करें
  • ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट भू नक्शा ओपन होने के बाद आपको अपना Dist, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करें। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है।
भू नक्शा बिहार 2022
  • स्टेप–3 मैप में जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें।

अपको Dist,Sub Div, Circle करने के बाद मैप में जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें।

  • स्टेप–4 बिहार भू नक्शा डाउनलोड करें
  • स्टेप –5 अगले स्टेट में आप मैप में देख कर खेसरा नंबर सिलेक्ट करें उसके बाद आपका जमीन का डिटेल जैसे मेरा ख्वाब खेसरा नंबर रिजेक्ट का नाम पति का नाम जाति खेत चौहद्दी सारा रिपोर्ट आपको दिख जाएगा आप उसको वहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं प्रिंट भी करा सकते हैं।
भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

Read more…Facebook Se Paisa Kaise Kamaye

खेत का नक्श कैसे देखे मोबाईल पर?

अपको खेत का नक्श देखने के लिए सबसे पहले बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • स्टेप 1– bhunaksha.bih.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
  • स्टेप 2– Dist, Sub, Div, Circle चुनें
  • स्टेप 3– अपना खसरा नंबर चुनें
  • स्टेप 4– मैप देखने के बाद अपना खेसरा नंबर सिलेक्ट करें
  • स्टेप 5– वही से अपना खेत का नक्शा डाउनलोड कर ले

जमीन का नक्शा देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें
Bihar Bhumi Lagan Apps

जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको Bihar Bhumi Lagan Apps मोबाइल के Plays tore से कर सकते है
उस एप्स के माध्यम से आप जमीन का नक्शा बहुत ही आसानी से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमें उम्मीद है कि भू नक्शा बिहार 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें आपको मालूम चल गया होगा अच्छा लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।

Rate this post

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button