JankariNews

भारत के सबसे ज्यादा सैलरी वाले न्यूज एंकर

दोस्तो स्वागत अपको nayijankari.com के वेबसाईट के नए टॉपिक मे आज हम जानेंगे भारत के सबसे ज्यादा सैलरी वाले न्यूज एंकर के बरे मे ये वो एंकर है, जो बड़े-बड़े स्कैमर से लेकर क्रिम्नल तक की पोल खोल कर दुनिया के सामने रख देते है, वैसे मीडिया को लोग अपने अपने तरीके से जज करते हैं, लेकिन मीडिया के वजह से कहीं गलत लोगों को सजा मिली है जो गलत एजेंडा चला रहे थे और इसी मीडिया ने कई निर्दोष लोगों को न्याय भी दिलाया है तो जानते हैं आज इन्ही न्यूज़ एंकर की नेटवर्क और सैलरी के बारे में जानते है।Arnab Goswami Rajdeep Sardesai Shudhir chaudhwari Abhisar Sharma Nidhi Razdan Rajat Sharma Barkha Dutt Sweta Singh Ravish Kumar Anjana Om Kashyap

दोस्तो स्वागत अपको nayijankari.com के वेबसाईट के नए टॉपिक मे आज हम जानेंगे भारत के सबसे ज्यादा सैलरी वाले न्यूज एंकर के बरे मे ये वो एंकर है, जो बड़े-बड़े स्कैमर से लेकर क्रिम्नल तक की पोल खोल कर दुनिया के सामने रख देते है, वैसे मीडिया को लोग अपने अपने तरीके से जज करते हैं, लेकिन मीडिया के वजह से कहीं गलत लोगों को सजा मिली है जो गलत एजेंडा चला रहे थे और इसी मीडिया ने कई निर्दोष लोगों को न्याय भी दिलाया है तो जानते हैं आज इन्ही न्यूज़ एंकर की नेटवर्क और सैलरी के बारे में जानते है।

Table of Contents

Richest News Anchor in India

  1. Arnab Goswami
  2. Rajdeep Sardesai
  3. Shudhir chaudhwari
  4. Abhisar Sharma
  5. Nidhi Razdan
  6. Rajat Sharma
  7. Barkha Dutt
  8. Sweta Singh
  9. Ravish Kumar
  10. Anjana Om Kashyap

यह पोस्ट भी पढ़े – भारत का सबसे बड़ा और महंगा होटल कौन सा है?

आज तक रिपोर्टर सैलरी

किसी भी पत्रकार का वेतन फिक्स नहीं होता है. ए उनके काम उनकी योग्यता पर निर्भर करता है. लेकिन पत्रकारिता विभाग में शुरू से ही बेहतर सैलरी मिलता है. उनके काम करने या उनका अनुभव के हिसाब से उनका वेतन बढ़ाया जाता है. वैसे शुरुआती सैलरी 15 से 30 हजार तक होती है.

सबसे महंगा पत्रकार

सबसे महंगे पत्रकार अर्नब गोस्वामी है. जिनकी सालाना कमाई 12 करोड़ भारतीय रुपए है.

News Anchor Highest Salary

न्यूज़ एंकर हाईएस्ट सैलेरी- मैं आपको बता दूं भारत में न्यूज़ एंकर के सबसे हाईएस्ट सैलेरी एक करोड़ है. जो अर्नब गोस्वामी की है।

Best Indian News Anchor

सर्वश्रेष्ठ भारतीय समाचार एंकर जो एक न्यूज़ एंकर हैं, लेकिन वह खुद ब्रेकिंग न्यूज़ और न्यूज़ चैनल के हेड लाइन बन जाते हैं, सर्वश्रेष्ठ भारतीय समाचार एंकर जो अर्नब गोस्वामी है।

भारत में सबसे अमीर एंकर कौन है?

भारत में सबसे अमीर एंकर कौन है?

Arnab Goswami जो एक न्यूज़ एंकर हैं, लेकिन वह खुद ब्रेकिंग न्यूज़ और न्यूज़ चैनल के हेड लाइन बन जाते हैं, अर्नब गोस्वामी को पत्रकारिता उद्योग में सबसे व्यवहार और चरित्र और भारतीय मीडिया में मौजूदा सनसनी भी कहते हैं, रिपब्लिक एक ऐसा न्यूज़ चैनल है, जो लगातार 100 सप्ताह तक सबसे ज्यादा देखने वाला अंग्रेजी चैनल समाचार के रूप में सबसे ऊपर रहा था। और इनका न्यूज़ चैनल हर किसी केस को बहुत ही ज्यादा सीरियस लेती है, और करुणा काल में सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला यह चैनल है, और सिर्फ 4 साल पुराना है, और यह भारत के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल के रूप में शामिल हो गया है, अर्नब गोस्वामी सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स केस में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए थे।

अर्नब गोस्वामी की महीने की सैलरी कितनी है?

अर्नब गोस्वामी की महीने की सैलरी लगभग एक करोड़ है और सलाना कमाई लगभग 12 करोड़ भारतीय रुपए से ज्यादा है।

भारत के दूसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

भारत के दूसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

Rajdeep Sardesai जो भारत के पत्रकारों में से सर्वश्रेष्ठ पत्रकार में से एक हैं, सरदेसाई सरदेसाई ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग के प्रधान संपादक भी थे, सरदेसाई CNN,IBM,IBM7 और IBM Lock mat जैसे बड़े चैनलों में एंकर रह चुके हैं,

राजदीप सरदेसाई की महीने का कमाई कितनी है?

राजदीप सरदेसाई की महीने की कमाई लगभग 83 लाख रुपए है और सूत्रों के अनुसार इनकी सालाना इनकम 10 करोड़ भारतीय रुपए हैं।

भारत के तीसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

भारत के तीसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

Shudhir chaudhwari सुधीर चौधरी मीडिया हस्तियों के बीच एक लोकप्रिय ज़ी न्यूज़ के प्रधान संपादक हैं, याद जी न्यूज़ पर भारत के सबसे लोकप्रिय प्राइमटाइम को डेली न्यूज एनालिसिस यानी डीएनए के मेजबान हैं, वह अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में जी न्यूज़ पर काम किया था। लेकिन बाद में 2003 में उन्होंने जी न्यूज़ छोड़ दिया और सहारा ग्रुप से जुड़ गय जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद सहारा समूह उनके मुताबिक नहीं हुआ, इसीलिए उन्होंने थोड़े समय के लिए इंडिया टीम में काम किए। आखिर 2012 में फिर से डीएनए से जुड़ गए और आज इनका सोडिए ने बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है, और इंडियन पीपल के द्वारा इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है,

सुधीर चौधरी की सैलरी

सुधीर चौधरी की महीने की कमाई लगभग 35 लाख भारतीय रुपए हैं और लगभग सालाना कमाई 4 करोड़ 20 लाख है।

भारत के चौथे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

भारत के चौथे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

Abhisar Sharma एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा जी नेटवर्क टीवी टुडे एनडीटीवी जैसे अधिकांश बड़े मीडिया साथ काम किया है अरे हाईएस्ट पैड न्यूज एंकरओं में से एक है, 2003 में अभिसार शर्मा एनडीटीवी से जुड़े हैं और बड़ी घटना और मुद्दों को खबर करना शुरू किया, तथा 2007 से टीवी टुडे नेटवर्क के लिए भी काम करते थे, उसके बाद दिसंबर 2012 में डिप्टियार्क्ट के रूप में बाहर हो गए थे, और उन्होंने 2013 में कुछ समय के लिए जी नेटवर्क के लिए काम किया, आखिर जी नेटवर्क छोड़ने के बाद एबीपी न्यूज़ में शामिल हो गए, जहां अभी भी काम कर रहे हैं।

अभिसार शर्मा की महीने की कमाई कितनी है?

अभिसार शर्मा की महीने की कमाई तकरीबन 30 से 35 लाख भारतीय रुपए हैं और इनकी सालाना इनकम चार करोड़ करीबन है।

भारत के पांचवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

भारत के पांचवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

Nidhi Razdan निधि राजधान फिलहाल पत्रकारिता में नही बल्की भारतीय पत्रकारिता के लोकप्रिय चेहरा है, और निधि राजदान सबसे अधिक सैलरी पाने वाले पत्रकारिता में है, वह एनडीटीवी के कार्यकारी संपादक थे, औएनडीटीवी चैनल एनडीटीवी 4 के मुख्य एंकर भी है, इनकी एंकर कैरियर की शुरुआत सन 2000 में हुई थी, जो अपने कैरियर में सफलता के उच्चतम स्थल पर पहुंच गए, तथा ग्राउंड रिपोर्टिंग से डॉक्यूमेंट रिसर्च इन तक अनुभव है, उन्होंने भारत अमेरिका परमाणु समझौता आम चुनाव तथा गुजरात भूकंप 2005 की कश्मीर भूकंप जैसी कहानियों को भी कवर किया है।

निधि राजदान की महीने की सैलरी कितनी है?

निधि राजदान की महीने की सैलरी 32 लाख रुपए हैं और इनकी सालाना सैलरी लगभग 4 करोड से भी ज्यादा है।

भारत के छठे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

भारत के छठे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?

Rajat sharma रजत शर्मा टीवी शो आप की अदालत यह सबसे लोकप्रिय एंकर है, और इनका जन्म 28 फरवरी 1957 में हुआ था, वर्तमान में इंडिया टीवी के अध्यक्ष और संपादक हैं, जो आप की अदालत और रजत शर्मा का नाम इतनी गहराई से जुड़ा हुआ है, और इस शो में बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी आते हैं, जिन्हें उनको सवालों का सामना करना पड़ता है, जो जनता जानना उनके बरे में जाना चाहते हैं, रजत शर्मा जी बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे रजत शर्मा जी का शुरुआत जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा हुआ था, दिल्ली के चोटी के बारे में देखा था जो उनका परिवार दिल्ली के एक छोटे से कमरे में रहता था उनके पास घर में बिजली कनेक्शन लेने के भी पैसे नहीं थे, उनके माता-पिता उनके शिक्षा को कभी बाधित नहीं होने दिया, जिसके स्वर्ण स्वरूप इतने बड़े कार्य पत्त पर हैं।

रजत शर्मा की सैलरी कितनी है

Rajat Sharma Ki Salary Kitni Hai – रजत शर्मा की सैलरी 30 लाख भारतीय रुपए है. और उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ 60 लाख रुपए से भी ज्यादा है.

भारत के सातवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज़ एंकर कौन है?

भारत के सातवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज़ एंकर कौन है

Barkha Dutt बरखा दत्त एनडीटीवी के सबसे लोकप्रिय एंकर में से एक हैं, हाल ही में वो अपने यूट्यूब चैनल मोड स्टोरी चैनल से पॉपुलर हुई थी हिंदुस्तान टाइम्स वाशिंगटन पोस्ट में जो सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले में से एक हैं, पाकिस्तान के साथ फ्रंटलाइन युद्ध रिपोर्टिंग शामिल है, बरखा दत्त एयर इंडिया के अधिकारी यस पी दत्ता की बेटी है, उनकी मां हिंदुस्तान टाइप में एक प्रसिद्ध पत्रकार थी, वह 2015 कि किताब the Unquied land कि लेखिका भी है, तथा उन्होंने पदम श्री पुरस्कार जीता है, जो भारत के 14 सबसे सर्वश्रेष्ठ नागरिक समान है।

बरखा दत्त की महीने का सैलरी कितना है?

Barkha Datt के महीने कि सेलरी 30 लाख रूपए से ज्यादा है, तथा इन की सालाना कमाई ₹3करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा है।

भारत के आठवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज़ एंकर कौन है?

भारत के आठवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज़ एंकर कौन है?

श्आज तक चैनल में महिला समस्या एंकर के रूप में कार्य कर रही हैं, यह केवल खबरों में बल्कि रियलिटी शो में स्पेशल अप्रेंस देती है, श्वेता सिंह आज तक के विशेष कार्यकारी संपादक है और वह आज तक हिंदी न्यूज़ चैनल के क्राइम टाइम सो के न्यूज़ एंकर भी हैं हालांकि वे पत्रकार नहीं बनना चाहती थी लेकिन वह कहती थी कि नौकरी ही एक ऐसा चीज है जहां आपको हर एक दिन नया चीज सीखने को मिलता सकता है, तथा वह एंकरिंग के अलावा उन्होंने रिपोर्टिंग शो का निर्माण किया कैमरा हैंडलिंग और अपने कहानियों का अधोनिक दैनिक मिश्रण भी किया है,

Shweta Singh Salary

Shweta Singh कि आज के समय में उनकी मंथली सैलेरी (Salary) 28 लाख भारतीय रुपए है वही इन की सालाना कमाई 3 करोड़ 40 लाख भारतीय रुपए है।

श्वेता सिंह की शादी कब हुई

6 साल लंबे रिलेशनशिप में होने के बाद उनका एक बच्चा है उनकी शादी का डेट की पुख्ता नहीं हुई।

भारत के नवे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज एंकर कौन है?

भारत के नवे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज एंकर कौन है?

Ravish Kumar इंडिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों में एक है, NDTV भारत के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक में से एक है, रवीश कुमार ने दो बार रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार दिया गया है, तथा एनडीटीवी इंडिया में प्राइम टाइम शो और देश के बातों को कई बड़े शो चलाते हैं तथा एक सफल लेखक भी हैं, और रवीश कुमार के किताब के नाम जैसे लोकतंत्र पर स्वतंत्र आवाज है संस्कृति और राष्ट्र तथा बोलना ही है उसके साथ लोकतंत्र संस्कृति और राष्ट्र के नंगे में और इश्क में शेयर होना जैसे किताबों के लेखक हैं।

रवीश कुमार की सैलरी कितनी है

रवीश कुमार कि महीने की सैलरी 25 लाख भारतीय रुपए हैं और इनकी सालाना कमाई 3 करोड़ भारतीय रुपए है।

भारत में दसवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज एंकर कौन है?

भारत में दसवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले न्यूज एंकर कौन है?

Anjana Om Kashyap जो महिला एंकर है, जो सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं तो आज तक हिंदी न्यूज कार्य संपादक है, इन्होंने 2003 में पत्रकारिता के रूप में शुरुआत की थी, तथा उनके पिता भारतीय सेना में डॉक्टर ते उनका जन्म रांची में हुआ था, शुरुआत में उन्हें दूरदर्शन में आंखों देखी एंकर के रूप में नौकरी मिल गई थी और दूरदर्शन में 1 साल काम करने के बाद जी न्यूज़ में चली गई थी,

उन्होंने यह कहते हुए प्रोडक्शन में नौकरी दे दी उनके पास बोलने की क्षमता की कमी है बाद में उन्हें न्यूज़ एंकर बनने के लिए सफलतापूर्वक इंटरव्यू दिया। और जी न्यूज़ में खास पेशकश के न्यूज़ एंकर बनी, तथा 2007 में उन्होंने ज़ी न्यूज़ को छोड़ दिया और news24 में शामिल हो गई, जो साम के बाद विवाद सो को संचारित करती थी, फिर 2012 में स्टार न्यूज़ में शामिल हुई लेकिन कुछ महीनों बाद यह चैनल बंद हो गया। फिर उन्होंने आज तक न्यूज़ को ज्वाइन किया।

अंजना ओम कश्यप की सैलरी

आज के समय में अंजना ओम कश्यप की अनुमानित महिने का सेलरी 10 लाख रूपए है, और इनकी सालाना कमाई एक करोड़ 20 लाख रुपए हैं.

उम्मीद है की आजकी इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे भारत के सबसे ज्यादा सैलरी वाले न्यूज एंकर,भारत में सबसे अमीर एंकर कौन है?अर्नब गोस्वामी की महीने की सैलरी कितनी है?भारत के दूसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?भारत के तीसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?अभिसार शर्मा की महीने की कमाई कितनी है?भारत के चौथे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?अभिसार शर्मा की महीने की कमाई कितनी है?भारत के पांचवें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एंकर कौन है?निधि राजदान की महीने की सैलरी कितनी है?यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।

4.4/5 - (5 votes)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button