Bank Account Kaise Kholte Hain, बैंक अकाउंट कैसे खुलता है
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है - उस बैंक में जाकर आपको एक Form मांगना है. जिसको बोलते है हम Account Opening Form यह form बिलकुल Free होता है. हर Bank में यह आपको मिल जायेगा। कितने bank में अपको Id proof देख कर Form देते है तो आप अपना Id Proof लेकर जाए।

Bank Account Kaise Kholte Hain – दोस्तों स्वागत है आज के इस नए लेख में आज हम जानेंगे बैंक खाता कैसे खोलते हैं उससे संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहा हूं जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के दौर में बैंक खाता रहना बहुत ही जरूरी है जिसमें लोग पैसे को खाते में जमा करते हैं इसमें उनको जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है अगर आपको बैंक खाता कैसे खोलते हैं नहीं पता तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसे समझने के लिए इस लेख को अच्छे से पढ़ें।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
Bank Account Kaise Kholte Hain

Bank Account Kaise Kholte Hain (बैंक अकाउंट कैसे खोलते है) सबसे पहले आपको जिस bank में Account खोलवाना है उस बैंक में जाकर आपको एक Form मांगना है. जिसको बोलते है हम Account Opening Form यह form बिलकुल Free होता है. हर Bank में यह आपको मिल जायेगा। कितने bank में अपको Id proof देख कर Form देते है तो आप अपना Id Proof लेकर जाए। Form मिलने के इस में बेसिक अपको अपना नाम और आपने पिता जी का और कुछ address भरना पड़ता है. उसके बाद उसी बैंक के आपको दो Guarantor के हस्ताक्षर ले लेना है इसका मतलब कि वह आपको जानते हैं उसके बाद form को बैंक में जाकर जमा कर दे। उसके 2 दिन के बाद आपके अकाउंट नंबर मिलेगा और पासबुक मिल जाएगा और आपका अकाउंट खुल जाएगा।
यह पोस्ट भी पढ़े – Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन का मतलब हिंदी में
Bank Account खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
- जिस बैंक में खाता खोलना उस बैंक का Account Opening From.
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- पता हेतू – टेलीफोन बिल राशन कार्ड बिजली बिल
- दो Guarantor
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
बैंक में कितने प्रकार के खाते खुलते हैं?
बैंक में खाते के अलग-अलग प्रकार होते हैं.ज्यादातर बैंक में खाते को कुछ इस प्रकार विभाजित किया गया है. जिसका विवरण निम्नलिखित जानकारी के अनुसार चेक कर सकते हैं।
बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता(Saving Account) – बचत बैंक खाता वह खाता जिसमे आप अपने बचाए गए राशि को उस खाते में जमा कर सकते हैं जमा किए गए राशि पर ग्राहकों का ब्याज प्राप्त होगा. यह पैसा आपके खाते में पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं जिसे आप जरूरत के अनुसार कभी भी निकाल कर अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं अपने पैसे को बचत करने के लिए आज ही जाकर अपने नजदीकी बैंक में अपना खाता खुलवाएं।
सेविंग अकाउंट को आप पर्सनल या फिर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं पर्सनल अकाउंट का मतलब किसी एक व्यक्ति के नाम से खुलता है। वही जबकि ज्वाइंट अकाउंट का उपयोग अधिकतर पति पत्नी के नाम से खोला जाता है अकाउंट खोलते समय आपके अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में खाते के सहभागी की जमा राशि योगदान और लेनदेन के समान अधिकार होते है।
चालू खाता (Current Account)
चालू खाता (Current Account) – वह अकाउंट होता है जिस में बिजनेस लंदन संबंधित कार्य के लिए किया जाता है। जैसे आपके किसी भी तरीके का बिजनेस है कोई शॉप है या कुछ भी ऐसा है जिसके आपके हर दिन के ट्रांजैक्शन होते हो तो आपके लिए करंट अकाउंट ओपन करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। करंट अकाउंट आपको ऐसी फैसिलिटी देता है जिसमें आप एक दिन में जितने चाहे उतनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई लिमिट नहीं रहता है।
लेकिन आपको बता दें की करंट अकाउंट मेक ग्राहक को किसी भी तरीके का ब्याज नहीं मिलता है। केवल व्यवसाय के लिए ही इसका उपयोग किया जाता है साथ में अकाउंट होल्डर के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान किया जाता है।
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) – एक ऐसा अकाउंट जिसमें आप एक फिक्स टाइम के लिए हर महीने आप एक फिक्स अमाउंट जमा करते हैं. जब भी कोई पर्सन फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन पोस्ट ऑफिस या बैंक में एक फिक्स टाइम के लिए अकाउंट ओपन करता है और हर महीने उसमें एक फिक्स अमाउंट जमा करता है. तो उसे RD यानी Recurring Deposit कहां जाता है। Recurring Account में Saving Account के मुकाबले ज्यादा interest दिया जाता है. Saving account मैं जहां तक 4 से 6 पर्सेंट का इंटरेस्ट दिया जाता है वही Recurring Account में 6 से 9 परसेंट का इंटरेस्ट दिया जाता है।
अन्य खाते
यह सभी बैंकों के अलावा भी बैंक शाखा के द्वारा कहीं अकाउंट खोले जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं।
- Salary account
- Smart deposite account
- Term deposit account
- Power saving bank account
- Credit amount
आप सभी को बैंक में खाता खोलने के लिए यह सलाह दी जाती है कि खाता खोलने से पहले बैंक केसर तो को अवश्य जान ले सभी बैंकों की अलग-अलग फैसिलिटी होती हैं। बैंक खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा उसके साथ साथ मैं अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अटैच करना होगा।
यह पोस्ट भी पढ़े – SMS and Call Bomber Kaise Use Kare
बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जरूरी डाक्यूमेंट्स – आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता आसान तरीके से खोल सकते हैं तो हम आपको Sbi Online खाता खोलने बताने वाले हैं। बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
- स्टेप 1 – आपको yono Sbi Mobile Banking Play Store से डाउनलोड कर लेना है और उसको ओपन करना है।
- स्टेप 2 – तो यहां पर नया अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ऑप्शन मिल जाता है New to SBI उस पे क्लिक करें।
- स्टेप 3 – फिर आपको Open Saving Account का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है उसके बाद एक अकाउंट टाइप चूज करने का ऑप्शन आ जाता है आप चूज कर सकते हैं।
- स्टेप 4 – क्लिक करते ही आपके सामने Product information मिल जाता है उसे पढ़कर फिर आपको एक्सेप्ट करना है कि आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है फिर उस ऑप्शन पर क्लिक कर के नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- स्टेप 5 – मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एड्रेस डाल दे इसके बाद दिए गए संबित पर क्लिक करें।
- स्टेप 6 – सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन पासवर्ड का ऑप्शन आ जाता है आप अपने मर्जी के पासवर्ड डालकर आगे बढ़े।
SBI Online खाता खोलने का आसान तरीका
- स्टेप 7 – उसके बाद आपको FATCS का एक मैसेज आता है तो आपको कंफर्म कर देना है की हम इंडिया के बाहर कोई टैक्स का पेमेंट नहीं करता हूं मैं इंडियन सिटीजन हूं और उस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- स्टेप 8 – आपके सामने पर्सनल डिटेल का एक पेज आता है जहां आपको बताया जाता है कि अकाउंट को ओपन करने के लिए आधार कार्ड से केवाईसी की जाएगी एग्री के ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट करें।
- स्टेप 9 – उसके बाद आपके सामने डिटेल से दिखेगा आप यहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर दे सकते हैं आधार नंबर देकर आगे बढ़े।
- स्टेप 10 – उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स दिखेगा जो आपको ऑटोमेटिक फ्लोर कर आ जाएंगे उसके बाद आपको सभी डिटेल को वेरीफाई कर के आगे बढ़े।
- स्टेप 11 – सारे चीज करने के बाद आपको मेरे अकाउंट ओपनिंग का पेज दिखेगा उसको आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है।
- स्टेप 12 – फिर उस अकाउंट को sbi के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई करना है।
सारा स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा जिसे आप युवाओं में लॉगिन कर सकेंगे और ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे।
F&Q in Hindi.
Q. बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं?
बैंक अकाउंट खोलने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध की गई है नागरिक अब घर बैठे बैंक में खाता खोलने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
Q. बचत बैंक खाता किसे कहते हैं।
बचत बैंक खाता को हम सेविंग अकाउंट भी करते हैं। इस खाते में धारक द्वारा जमा किए गए पैसे से ब्याज मिलता है। जिसे बचत बैंक खाता कहते हैं।
Q. आवर्ती जमा खाता किसे कहते है?
जब भी कोई पर्सन फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन पोस्ट ऑफिस या बैंक में एक फिक्स टाइम के लिए अकाउंट ओपन करता है और हर महीने उसमें एक फिक्स अमाउंट जमा करता है. तो उसे RD यानी Recurring Deposit कहां जाता है।
Conclusion
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जरूरी डाक्यूमेंट्स – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जरूरी डाक्यूमेंट्सजैसा कि आप जान चुके होंगे कि बैंक के अकाउंट कैसे खुलता है. बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए बैंक में कितने प्रकार के खाते खुलते हैं. अगर आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर इस लेख को शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके।
2 Comments