Bageshwar Dham

Bageshwar Dham Sarkar, बागेश्वर धाम कैसे जाएँ जाने पूरी जानकारी

Bageshwar Dham Sarkar - . जो मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिला में स्थित है. जिसे हम लोग बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं. जिसे हम श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जानता है.

Bageshwar Dham Sarkar– आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले प्रसिद्ध बागेश्वर धाम तीर्थ स्थान के बारे में जानकारी देने जा रहे है. जो मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिला में स्थित है. जिसे हम लोग या कोई भी व्यक्ति बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं. या जिनको यह पुरा संसार श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जानता है. हजारों समस्याओं व्याधियों से दुखी मानव समाज इस दरबार में अपने कष्टों का निवारण Bageshwar Dham Balaji के कृपया से पा रहा है.

आश्चर्य इस बात का है कि विज्ञान के इस युग में समस्याओं को लेकर आए हुए लोगों की मन की बात उनसे पूछे बगैर ही संत श्री Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर के द्वारा पहले ही पर्चे पर लिख दी जाती है. बिना सिर्फ व्यक्ति का भूत वर्तमान और भविष्य जान लेते हैं और उसकी समस्याओं का निवारण भी करते हैं. तो हम इस लेख के माध्यम से श्री Bageshwar Dham Sarkar से कुछ महत्वपूर्ण बात बताते हैं. और बागेश्वर धाम कहां पर है. उसे भी बताते हैं. तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

यह पोस्ट भी पढ़ें-

Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar

श्री बागेश्वर धाम सरकार जो चंदेल कालीन बताया जाता है. इस मंदिर में बागेश्वर महादेव का चमत्कारिक स्वरूप है तो वही स्वयंभू बाला जी हनुमान जी बी मौजूद हैं. नियति ने श्री धीरेंद्र को इसी मंदिर की ओर पुकारना शुरू कर दिया. इसके माध्यम बने Bageshwar Dham Sarkar के पुजारी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा पंडित श्री सेतु लाल कर्क जी श्री Bageshwar Bala Ji Sharak एवं Bageshwar Mahadev के कृपया पात्र संत श्री Dhirendra Krishna Shastri के पास के पास ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति है. जिससे वे मनुष्य के भूत वर्तमान भविष्य को जान लेते हैं इस प्रश्न को हम इस लेख में बताने वाले हैं.

Shri Dhirendra Krishna Shastri Biography

Shri Dhirendra Krishna Shastri Biography
Shri Dhirendra Krishna Shastri Biography

जी अपने 8 वर्ष के उम्र से ही अपने दादा जी श्री सेतु लाल कर्क जी से ज्ञान प्राप्त करने लगे थे. ग्राम गाढ़ा में 10 July 1996 को पिता श्री राम कृपाल गर्ग एवं माता श्रीमती सरोज के आंगन में जन्मे बालक धीरेंद्र को क्या पता था. एक दिन वे भगवत कृपा को उपलब्ध होकर मानव कल्याण का माध्यम बनेंगे. उन का प्रारंभिक जीवन दिश्म गरीबी के बीच व्यतीत हुआ. एक कच्चे कमरे में ही 5 लोगों का पूरा परिवार गुजर-बसर करता था. कर्मकांडी ब्राह्मण परिवार होने के कारण पूरे परिवार की जीविका पूजा एवं अनुष्ठान कराने के बाद मिलने वाली दक्षिणा पर ही निर्भर करती थी.

अज्ञातवास में साधना के कठिन मार्ग पर चलते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उस भगवत कृपा को अर्जित किया. जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. Bageshwar Dham Sarkar पर देश और दुनिया के हजारों लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. जिन की समस्याओं का निदान यहां हुआ उनकी अनुभव चौकानेवाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि Bageshwar Dham Sarkar कहां पर है.आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Bageshwar Dham Kahan Par Hai

छतरपुर जिले में स्थित है. जहां पर बालाजी सरकार हनुमान जी का पवित्र धार्मिक स्थल है. जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त श्रद्धांजलि बागेश्वर धाम सरकार पर आते हैं. मध्य प्रदेश का बहुत ही कम समय में लोकप्रिय पवित्र धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम जो Bageshwar Dham Sarkar के नाम से जाना जाता है. Bageshwar Dham Sarkar भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में पड़ता है. यह छतरपुर से 28 किलोमीटर दूर अन्ना छतरपुर मार्ग पर गंज नामक एक छोटे से कस्बे से 3 किलोमीटर अंदर Shri Bageshwar Dham Balaji Sarkar का मंदिर है. यहां पर बागेश्वर बालाजी के साथ और भी भगवान के दर्शन करने को मिलता है. बालाजी सरकार बागेश्वर धाम जाने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है. की बागेश्वर धाम कहां है.

Bageshwar Dham Madhya Pradesh

Madhya Pradesh राज्य के छतरपुर जिले में पड़ता है. या छतरपुर शहर के 22 किलोमीटर दूरी पर पन्ना छतरपुर नेशनल हाईवे 39 पर गंज नामक एक छोटे से कस्बे से 3 किलोमीटर अंदर गड़ा गांव में Bageshwar Dham Mandir स्थित है. बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बिल्कुल ही आसान है. बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के अंतर्गत आता है यहां पर आप बस के माध्यम से या ट्रेन के माध्यम से और हवाई मार्ग के माध्यम से भी आ सकते हैं.

Chhatarpur to Bageshwar Dham Distance

Chhatarpur to Bageshwar Dham Distance

Chhatarpur to Bageshwar Dham Distance जो 17 KM है.

  1. Head north on Galla Mandi Rd toward Shilpshala to Galla Mandi Rd
  1. Turn right onto NH 34
  2. Turn left
  3. Turn right
  4. Arrive at location: Bageshwar Dham Sarkar
    For the best route in current traffic visit

जो सागर कानपूर हाइवे के रास्ते गंज नामक एक छोटे से कस्बे से 3 किलोमीटर अंदर गड़ा गांव में Bageshwar Dham Sarkar का मंदिर है.

Bageshwar Dham Address

स्थानBageshwar Dham Sarkar
राज्यMadhya Pradesh
DistrictChhatarpur
Villageगाढ़ा गंज
मंदिर प्रमुख संचालकश्री धीरेंद्र तिवारी जी
महाराजश्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज
Bageshwar Dham Contact Number8982862921,812059231
Bageshwar Dham Sarkar Locationhttps://maps.app.goo.gl/s5EcKUBStQbbmfNo7

F&Q in Hindi Bageshwar Dham Sarkar

Q 1. बागेश्वर धाम कौन जिला में पड़ता है?

Ans. बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र स्थान है जहां पर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही हैं.

Q 2. बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?

Ans. बागेश्वर धाम सरकार की फीस नहीं बिलकुल निशुल्क है.

Q 3. बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?

Ans. बागेश्वर धाम का दरबार जो दिव्य दरबार लगाया जाता है. वह हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार के दिन दरबार लगता है.

Q 4. बागेश्वर धाम के गुरु जी का नंबर क्या है?

Ans. बागेश्वर धाम के गुरु जी का नंबर का भक्त दिव्य दरबार के बारे में जानकारी चाहता है उसके लिए वह 8120592371 इस नंबर पर कॉल कर सकता है.

Q 5. बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है?

Ans. बागेश्वर धाम का मूल मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं. और यह कोई भी जाप कर सकता है.

Conclusion Bageshwar Dham Sarkar

आज के इस लेक में जान चुके होंगे Bageshwar Dham के बारे में और इनकी सकतीओ के बारे में और साथ ही साथ आप यह भी जान चुके होंगे’ की Dhirendra Krishna Shastri और उनके परिवार किस तरह अपने जीवन में कष्ट किये है. आप यह भी जान चुके होंगे कि Bageshwar Dham Kahan Par Hai और Chhatarpur to Bageshwar Dham Distance कितनी है.अगर यह लेक अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी जानकारियाँ मिल सके. धन्यबाद

5/5 - (12 votes)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button