Jankari

Aadhar Card Pen Card Link Status कैसे चेक करें घर बैठे

Aadhar Card Pen Card Link Status - अपको इस लिंक पर क्लिक करना है. Www.incometax.gov.in इसके बाद Home Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद link Aadhar Status पे क्लिक करना है. उसके बाद आपको Pan Number और aadhar Number डाल कर View Link Aadhar Status पे क्लिक करना है.

जैसा की सरकार के नियमानुसार Aadhar Card Pen Card Link करना बहुत जरूरी है. अन्यथा 31 मार्च 2023 से आपका Pan Card किसी भी काम का नही होगा. अगर आप भी जानना चाहते हैं. कि आपका Aadhar Card Pen Card Link Status है. या नही तो आप इस लेख को पढ़ने के बाद देख पायेंगे. आप Pan Card Aadhar से लिंक नहीं यह तो आप इसका इस्तेमाल किसी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में नहीं कर सकेंगे. और Aadhar Card Pen Card Link करने के लिए लिए डेडलाइन को कई बार सरकार के द्वारा बढ़ाया जा चुका है. लेकिन पिछले साल सरकार के द्वारा डेडलाइन बहाने से इंकार कर दिया गया था. हालांकि सरकार के द्वारा इसके लिए 1 साल की समय दिया गया था.

Aadhar Card Pen Card Link 31 March 2023

जून 2022 के बाद से ₹1000 का जुर्माना देकर इसे आप लिंक करा सकते थे. लेकिन फिलहाल एक 30 मार्च 2023 का वक्त सरकार के द्वारा दिया गया है और इस बार कोई भी व्यक्ति Aadhar Card Pen Card Link से लिंक करने से चूक जाता है तो 1 अप्रैल 2023 से इसे अमान्य करार दिया जाएगा और जुर्माना ही भरना पड़ेगा.

यह पोस्ट भी पढ़े –

Aadhar Card Pen Card Link

अगर आपने Aadhar Card Pen Card Link कराया है. या नहीं कराया है. देखना चाहते हैं. इसके लिए दो तरीका है. जो हम आपको बताने वाले हैं आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने Aadhar Card Pen Card Link है. या नहीं देख सकते है. आसानी से इसे जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े.

पहला तारिका – अपको इस लिंक पर क्लिक करना है. Www.incometax.gov.in

  • इसके बाद Home Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद link Aadhar Status पे क्लिक करना है.
link Aadhar Status
  • उसके बाद आपको Pan Number और aadhar Number डाल कर View Link Aadhar Status पे क्लिक करना है.
Aadhar Card Pen Card Link
  • उसके बाद अगर आपका Aadhar Card Pen Card Link होगा तो Pan Card Aadhar is Already To Given Adhar बता देगा जो नीचे Image में दिखाया गया है.
Pan Card Aadhar is Already To Given Adhar

अब आपको पता चल गया है. कि आप किस तरह से Aadhar Card Pen Card Link है. या नहीं देख पाएंगे.

दूसरा तरीका – Aadhar Card Pen Card Link Status है. या नहीं आप SMS के जरिया भी चेक कर सकते हैं और बिल्कुल ऑफलाइन.

इसके लिए सिर्फ आपको फोन नंबर पर एक SMS लिखकर भेजना होगा. जो इस प्रकार हैं. UIDPAN – अपने 12 Digit Aadhar Number उसके बाद 10 Digit Pan Card Number लिख कर इस नंबर 567678 या 56161 पर SMS कर देना है. उसके बाद उधर से s.m.s. के जरिए आपका Aadhar Card Pen Card Link Status बता देगा.

Pan Card Aadhar Card Link Online

अगर आप खुद से घर बैठे Pan Card Aadhar Card Link Online करना चाहते है. तो इसके दो तरीके है. जो इस प्रकार है.

पहला तारिका – आपको Www.incometax.gov.in इस लिंक पे क्लिक करना होगा.

  • उसके बाद आपके सामने इस तरह का Page खुलेगा जो इस प्रकार हैं.
Pan Card Aadhar Card Link Online
  • उसके बाद आपको Link Aadhar पर क्लिक करना होगा.
  • अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरेंना होगा.
  • सत्यापन कोड दर्ज करें और सत्यापन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक की पुष्टि करने के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके Pan Card Aadhar Card Link Online हो जाएंगे.

इस ऑनलाइन प्रक्रिया से आप Pan Card Aadhar Card Link Online आसानी से लिंक कर सकते हैं.

Conclusion. Aadhar Card Pen Card Link Status

आशा करता हु की आज के इस लेक में जान चुके होंगे की आप किस तरह से Aadhar Card Pen Card Link Status को देख सकते है. साथ में आप यह भी जान चुके होंगे की Aadhar Card Pen Card Link, Pan Card Aadhar Card Link Online घर बैठे कैसे कर सकते है. इस लेख में आपको किसी भी तरह का उलझन हो तो कमेंट जरूर करे. ताकि आपकी उलझन को दूर करने का मौका मिल सके.

4.9/5 - (52 votes)

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button