Jankari

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें , Link Aadhar With Mobile Number

बिना सेंटर जाए घर से ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक कराने के लिए या अपडेट कराने के लिए आपको Indian Post Service Request के इस लिंक पर आना होगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें – आज के समय में आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक होना बहुत ही जरूरी होता है, क्यू कि अपको इंटरनेट से आधार कार्ड डाउनलोड करना है या ऑनलाइन KYC करना है, तो आप सभी को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होता है, उस पर ओटीपी रिसीव होता है तभी आप सभी लोग यह सारी चीजें कर पाते हो, इस टॉपिक में हम देखने वाले है, कि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़ना है।

How To Link Aadhar With Mobile Number

How To Link Aadhar With Mobile Number
Indian Post.com

अगर आप सभी को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना है, तो सब से पहले आपको UIDAI के वेबसाइट पर आना है, वेबसाइट के जो इंटर फेस है जो आपको इस तरह की नजर आएगा, यहां पर सबसे पहले तो आपको चेक करना है कि वर्तमान में आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो उसके लिए हम जाएंगे Aadhar Service के सेक्शन में और वाहा पर दिखेगा Verify And Aadhar Number हम इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे हम क्लिक करेंगे यहां पर आप से आधार नंबर मांगा जाता है, और नीचे कैप्चा कोड डाल देंगे उसके बाद Proceed And Verify Aadhar पे क्लिक करना है। इतना करते ही आप सभी को आधार डीटेल्स की पूरी जानकारी आ जाएगी इस तरह से आप जान जाओगे कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

यह पोस्ट भी पढ़े – PM Modi Personal Mobile Number

Link Mobile Number With Aadhar

बिना सेंटर जाए घर से ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक कराने के लिए या अपडेट कराने के लिए आपको Indian Post Service Request के इस लिंक पर आना होगा। https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx इस फ्रॉम को आपको अच्छे भर देना है, और Select Service पे आप सिलेक्ट कर लेंगे IPPB Aadhar Service इस में अपको दो सर्विसेस मिलती है, आप घर से ही अपने 5 साल के बच्चे का आधार इनरोलमेंट करा सकते हैं और दूसरे आप घर से ही अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक करा सकते हैं

Link Email With Aadhar

और उसको अपडेट भी करा सकते हैं यहां पर हम सेकंड ऑप्शन पे क्लिक करेंगे Mobile Email To Aadhar Linked उसके बाद Request OTP पे क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किए जाएंगे। ओटीपी डाल कर कंफर्म सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करेंगे आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफुली हो गया है और इस में अपको एक रिक्वेस्ट नंबर भी मिल जायेंगे और आपने रिक्वेस्ट का स्टेटस भी आप इसी लिंक से चेक कर सकते हैं।

क्या मैं मोबाइल को आधार से लिंक ऑनलाइन कर सकता हूं।

क्या मैं मोबाइल को आधार से लिंक ऑनलाइन कर सकता हूं जी आप मोबाइल को आधार से लिंक ऑनलाइन कर सकते हैं जिसके लिए आपको Indian Post Service Request के इस लिंक पर आना होगा। https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx इस फ्रॉम को भर कर के आप अपना मोबाइल को आधार से लिंक ऑनलाइन कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर कितने आधार से लिंक हो सकता है?

एक मोबाइल नंबर को नो से अधिक मोबाइल नंबर वाले लोगों को एक SMS भेजा जाएगा। सरकारी नियमों के अनुसार एक मोबाइल नंबर को अधिक से अधिक नो कनेक्शन रजिस्टर कर सकता है।

आधार कार्ड से कौन सा खाता लिंक है कैसे पता करें?

How To Link Aadhar With Mobile Number

आधार कार्ड से कौन सा खाता लिंक है जानने के लिए सबसे पहले इस लिंक पे क्लिक करें https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper उसके का आपने आधार नंबर डाले केपचा कोड डाले फिर मोबाईल नम्बर पर आया हुआ OTP डाले उसके बाद अपको दिख जायेगा अपका कौन सा खाता अपके आधार में जुड़ा हुआ है।

Conclusion

दोस्तों आप जान चुके होंगे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करें आधार कार्ड से कौन सा खाता लिंक है कैसे पता करें आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करें

Rate this post

Roushan Gupta

Nayi Jankari - इस वेबसाइट में आपको News, Sports, बैंक, इंटरनेट की जानकारी, मोबाइल, Tech, Apps, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayiJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button